PLI scheme: केंद्र सरकार की पीएलआई स्कीम फिर से शुरू

PLI scheme

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने श्वेत वस्त्र उद्योग (व्हाइट गुड्स) जैसे एयर कंडीशनर और एलईडी लाइटों के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के आवेदन पुनः आरंभ करने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य देश में अधिक निवेश को आकर्षित करना और विनिर्माण क्षेत्र को मजबूती प्रदान करना है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। PLI scheme

मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस निर्णय का आधार भारत में एसी और एलईडी लाइटों के घटकों के उत्पादन में बढ़ता विश्वास और विस्तार पाता बाजार है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 83 कंपनियों को चयनित किया गया है, जिन्होंने लगभग 10,406 करोड़ रुपये के निवेश का आश्वासन दिया है। इस योजना को वित्त वर्ष 2021-22 से 2028-29 तक सात वर्षों की अवधि में क्रियान्वित किया जाएगा, जिसके लिए 6,238 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

नए आवेदकों के साथ-साथ वे वर्तमान लाभार्थी भी आवेदन कर सकेंगे, जो अधिक निवेश करने हेतु उच्च श्रेणी के लक्ष्य खंड में शामिल होना चाहते हैं, या उनकी समूह कंपनियां अन्य खंड में आवेदन करना चाहती हैं। इसके लिए उन्हें योजना के नियमों और निवेश अनुसूची का पालन करना अनिवार्य होगा। PLI scheme

मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि इस दौर में स्वीकृत आवेदकों को योजना की शेष अवधि के लिए ही प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं, उच्च निवेश वर्ग का विकल्प चुनने वाले कुछ मौजूदा लाभार्थी केवल एक वर्ष के लिए पात्र होंगे। यदि कोई कंपनी निवेश या बिक्री लक्ष्य प्राप्त करने में असफल रहती है, तो उसे मूल योजना के अंतर्गत दावा प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाएगी, परंतु यह अवसर केवल एक बार उपलब्ध होगा।

सरकार का मानना है कि इस निवेश से एसी और एलईडी लाइटों के उन घटकों का भी घरेलू उत्पादन संभव होगा, जिनका निर्माण अभी तक देश में पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रहा है। यह कदम न केवल आयात पर निर्भरता घटाएगा, बल्कि संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को सशक्त करेगा। PLI scheme

Ayush Ministry Health Campaign: आयुष मंत्रालय ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ में हुआ …