India-Pakistan Cricket match Cancelled: मुंबई। एशिया कप 2025 में रविवार को होने वाले भारत–पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यह मुकाबला दुबई में आयोजित किया जाएगा। जहाँ एक ओर क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक भिड़ंत का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ संगठन इसके आयोजन पर आपत्ति जता रहे हैं। इस आपत्ति के बीच क्या ये मैच कैंसिल हो जाएगा ? यह बड़ा सवाल खड़ा है। India-Pakistan Cricket News
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने तत्काल रद्द करने की उठाई मांग
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मैच को तुरंत रद्द करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि जब देश जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शोक में डूबा है, तब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना शहीदों का अपमान है। इस हमले में निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
संगठन ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से देश लगातार पीड़ित है और ऐसे समय में खेल के नाम पर मैत्रीपूर्ण संबंध दिखाना उचित नहीं है। AICWA का मानना है कि क्रिकेट बोर्ड (BCCI) राष्ट्रहित से ऊपर आर्थिक लाभ को महत्व दे रहा है, जबकि देश की जनता के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।
एसोसिएशन ने सरकार से इस मैच को रद्द करने की सख्त अपील की है। साथ ही आम नागरिकों, फ़िल्मी हस्तियों और निर्माताओं से भी इस मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि भारत–पाक क्रिकेट मैच करवाना उन वीर सैनिकों और नागरिकों के बलिदान के साथ विश्वासघात है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई। India-Pakistan Cricket News