कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: चाचा के साथ में खेत पर गए युवक पर कुछ लोगो ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करके गम्भीर रूप से घायल दिया। मामले में पिता-पुत्रों समेत चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत की गई है। कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी इसरान ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि रविवार सुबह करीब सात बजे वह बाइक पर सवार होकर अपने चाचा महफूज के साथ में कस्बे के जहानपुरा मार्ग पर स्थित खेत पर गया था। Kairana News
जहां पर उसे साजिद उर्फ भूरा व उसके पुत्र जैद व आरिश निवासीगण मोहल्ला खैलकलां रामड़ा रोड तथा अहसान निवासी गांव मोहम्मदपुर राई अपने खेत में पानी चलाते हुए मिले। उन्होंने कई जगह उसके खेत में पानी तोड़ रखा था। आरोप है कि जब उसने खेत में टूटे हुए पानी को बंद करने को कहा तो आरोपी आगबबूला हो गए। आरोपियों ने उसके साथ में गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से उसके सिर पर प्रहार किया, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल होकर नीचे जा गिरा। चींख-पुकार सुनकर रिठान पर मौजूद उसका चाचा मौके पर पहुंचा।
आरोपियों ने उसके ऊपर भी देशी तमंचे से फायर झोंक दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। फायर की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर आ गए, जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं, आरोपियों के हमले में घायल युवक इसरान को खेत पर मौजूद लोगो की सहायता से उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Stray Dog Attack: खैरपुर निवासी पर बड़ोपल में आवारा कुत्ते का हमला, गंभीर