Haryana:व्यासपुर सच कहूं राजेंद्र कुमार। व्यासपुर के उपमंडलाधकारी जसपाल सिंह गिल ने बीडीपीओ आस्था गर्ग, नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, ग्राम सचिव विजयन्त नेहरा तथा सरपंच प्रतिनिधि पंकुश खुराना के साथ व्यासपुर छोटा अड्डा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों द्वारा सडक़ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अनेक दुकानदारों ने निर्धारित सीमा से आगे बढक़र सडक़ तक सामान रखा हुआ था, जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी। इस स्थिति से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण को तत्काल हटवाया गया तथा दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें।
उपमंडलाधकारी जसपाल सिंह गिल ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें और दुकानों की जो जगह निर्धारित है, उसी में व्यापार करें। उन्होंने कहा कि सडक़ों और सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा करना न केवल गैरकानूनी है बल्कि इससे जनहित प्रभावित होता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अतिक्रमण हटाने का अभियान अब नियमित रूप से चलाया जाएगा। हर पंद्रह दिन के अंतराल पर इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बना रहे।