
छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Haryana Road News: यमुनानगर जिला में निकल रहे राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सडकों का सुधारीकरण व नवीनीकरण जल्द किया जाएगा। सम्बंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को बरसात के दौरान जहां कहीं भी सडक को नुकसान हुआ है उसे तुरंत ठीक करने के आदेश दिए जा रहे हैं। यह जानकारी डीसी पार्थ गुप्ता ने दी।
डीसी शनिवार को जिला सचिवालय सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा सडकों के सुधार कार्य बारे ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीसी ने यमुनानगर जिला की सडकों की स्थिति से अवगत कराया और आश्वास्त किया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निदेर्शों की अनुपालना प्रभावी रूप से की जाएगी। Haryana Road News
डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, मार्केटिंग बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय, पंचायत विभाग, जिला परिषद के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी सडकें गड्ढा मुक्त हों और राहगीरों को कोई परेशानी न आए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सडकों की स्थिति सही सुनिश्चित हो इसके लिए विभागीय स्तर पर सजगता बरती जाए। सडकों के सुधारीकरण व नवीनीकरण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर फोकस रखें और सेंपलिंग भी समयानुसार कराई जाए। उन्होंने कहा कि सडकों की हालत दुरुस्त रहे इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जहां कहीं भी सम्बंधित सडकों में सुधार की जरूरत है वहां क्वालिटी का ध्यान रखते हुए कारपेटिंग करवाई जाए।
डीसी ने बताया कि आमजन को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन सजग है और पूरी सक्रियता से निर्धारित अवधि में सडकों को दुरूस्त कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सडको के सौंदर्यीकरण पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी विकास कार्यों में अतिक्रमण मिलता है तो उसे हटाकर विकास कार्य पूरे किए जाएं। Haryana Road News
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, अंडर ट्रेनिंग आईएएस सुमन यादव, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग पुनित मित्तल, कार्यकारी अभियंता नगर निगम विकास धीमान, एनएचआई से एमएस सांगवान, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग विजय गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Punjab News: मान सरकार ने शुरू किया तेज़ और पारदर्शी गिरदावरी अभियान, गांव-गांव पहुंचेगी विशेष गिरदावरी टीम, 2167 पटवारी तैनात