Earthquake: असम सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके

Earthquake
Earthquake: असम सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके

5.8 रही तीव्रता, असम में था केंद्र

नई दिल्ली (एजेंसी)। Assam Earthquake: असम के उदलगुड़ी, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कई हिस्सों में रविवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। एनसीएस ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र असम के उदलगुड़ी में था। इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। असम के अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के झटके दोपहर 5:20 बजे महसूस किए गए। शुरूआती जानकारी के अनुसार, कोई जनहानि या संपत्ति के नुकसान नहीं हुआ। राहत और बचाव टीमें सतर्क हैं और प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के उदलगुड़ी जिले में था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ सेकंड तक चले इन झटकों ने डर का माहौल पैदा किया, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:– Stray Dog Attack: खैरपुर निवासी पर बड़ोपल में आवारा कुत्ते का हमला, गंभीर