पटियाला-राजपुरा रोड पर बनी ट्रैक्टर मार्केट बांट रही बीमारियां

Patiala News
Patiala News: ट्रैक्टर मार्केट में खड़े गंदे बारिश के पानी का दृश्य व दुकानदारों द्वारा सड़कों पर रखे ट्रैक्टर और अन्य सामान का दृश्य

एक सप्ताह पहले हुई बारिश का पानी आज भी बाजार की सड़कों पर फैला हुआ

पटियाला (सच कहूँ न्यूज़)। Patiala News: पटियाला-राजपुरा रोड पर बनी ट्रैक्टर मार्केट, जहां पुराने ट्रैक्टर व उनके पार्ट्स मिलते हैं, वहीं अब मुफ्त में बीमारियों की सौगात भी मिल रही है। जी हां, इस ट्रैक्टर मार्केट का एक चक्कर लगाइए, बीमारियां खुद-ब-खुद आपको मिल जाएंगी। रविवार को जब इस ट्रैक्टर मार्केट का दौरा किया गया, तो देखा गया कि दुकानदार अपने सामान को सड़कों पर रखे हुए हैं, जिसकी वजह से यह समझना भी मुश्किल हो गया है कि सड़क कहां से होकर गुजरती है और पैदल चलने वाले किस साइड से जाएं। कई सड़कों को दुकानदारों ने पूरी तरह से रोक दिया है और केवल एक साइड से ही गुजरना संभव है। Patiala News

ऐसे में सामने से आ रहे वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो एक वाहन को रास्ते में रोक कर दूसरे वाहन को रास्ता देना पड़ता है, ताकि किसी को परेशानी न हो। इसके अलावा जब बाकी मार्केट का चक्कर लगाया गया, तो पाया कि लगभग एक सप्ताह पहले हुई बारिश का पानी आज भी सड़कों पर जमा है। इस पानी का रंग काला हो चुका है और बदबू भी फैलने लगी है। यह पानी बीमारी फैलाने का गंभीर कारण बन चुका है। वहीं अन्य सड़कों की स्थिति पर नजर डालें तो बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें से पैदल चलना नामुमकिन है और वाहनों का तो कहने ही क्या। सड़कों की इस खस्ता हालत को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे ट्रैक्टर मार्केट बन जाने के बाद से किसी ने इन सड़कों या मार्केट की बाकी जगहों की सुध ही नहीं ली।

दुकानदार बोले, टूटी सड़कों की वजह से रोजाना हो रही परेशानियां | Patiala News

कुछ दुकानदारों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इन टूटी-फूटी सड़कों की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे बोले कि जो ग्राहक उनके पास आते हैं, वे भी मार्केट में फैली गंदगी और टूटी सड़कों को देखकर उन्हें कोसते रहते हैं। इस कारण वे खुद काफी शर्मिंदा महसूस करते हैं। दुकानदारों ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से मांग की है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं पर ध्यान दिया जाए और उनका समाधान निकाला जाए ताकि वे अच्छे तरीके से अपना व्यवसाय चला सकें।

ट्रैक्टर मार्केट की देखभाल के लिए हुआ टेंडर पास: चेयरमैन

इसी संदर्भ में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन मेघ चंद शेरमाजरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मार्केट की देखभाल के लिए टेंडर पास हो गया है। मार्केट में सीवरेज जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य शुरू हो चुका है और कर्मचारी भी लगाए गए हैं। चेयरमैन ने यह भी बताया कि सड़कों की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह अपील की कि दुकानदार भी ट्रस्ट के अधिकारियों का सहयोग करें। Patiala News

यह भी पढ़ें:– किकबॉक्सिंग एसोसिएशन की मीटिंग सफल, मुजफ्फरनगर में पहली बार होगा खेलो इंडिया वूमेन लीग