UP News: गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं, जिससे भाजपा को राजनीतिक रूप से बड़ा झटका लगा है। गीता भवन वृन्दावन गार्डन, साहिबाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष अंशु ठाकुर के नेतृत्व में लाजपत नगर के पूर्व मंडल महामंत्री पंकज तिवारी , वार्ड अध्यक्ष दिलीप शर्मा, मैनपाल नागर और प्रमोद सागर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ दी और समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।यह नई सदस्यता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन , महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव और पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा द्वारा दिलाई गई।
नेताओं ने क्या कहा | UP News
पंकज तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती, और ‘अच्छे दिन’ का नारा सिर्फ धोखे की राजनीति बन गया है। उनका कहना था कि सांसद तथा विधायक कार्यकर्ताओं को पहचानने तक की जहमत नहीं उठाते। दिलीप शर्मा ने कहा कि भाजपा अब सिर्फ बड़े नेताओं की पार्टी रह गई है; मेहनती कार्यकर्ता सिर्फ पोस्टर लगाने और कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने तक सीमित कर दिए गए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह मंच है जहाँ कार्यकर्ता की आवाज सुनी जाती है।
कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल रहे:
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी से अनेक नेता उपस्थित रहे जिनमें युवजन सभा महानगर अध्यक्ष ठाकुर विक्की सिंह, महानगर महासचिव राजन कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पंडित सहित साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष काले सरदार, कमलेश यादव, अभिषेक राजपूत, गुड्डू यादव, अवधेश यादव, उपेन्द्र यादव, आशीर्वाद चौधरी, गौरव शाक्य, आकाश चौधरी और क्षेत्र के अन्य मुख्य कार्यकर्ता शामिल थे।