मंडी समिति सचिव पर फायरिंग की घटना से अधिकारी-कर्मचारी भयभीत

आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ मंडी प्रांगण में सुरक्षा बंदोवस्त की उठी मांग

हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर में हुई कृषि उपज मंडी समिति सचिव पर गोली चलाने की घटना की राजस्थान कृषि विपणन सेवा अधिकारी संघ ने निंदा की है। इस घटना में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग के संबंध में सोमवार को संघ के बैनर तले कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संघ प्रतिनिधियों ने बताया कि शनिवार को कृषि उपज मंडी समिति (अनाज), श्रीगंगानगर सचिव की ओर से सुबह करीब सात बजे मंडी प्रांगण, श्रीगंगानगर (अनाज) में सफाई व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं सहित चालू निर्माण कार्यांे का जायजा लिया जा रहा था। Hanumangarh News

तभी अचानक, अकारण असामाजिक तत्वों की ओर से मंडी सचिव पर गोली चला दी गई। इस हमले में सचिव बाल-बाल बच गए। इस घटनाक्रम के संबंध में सचिव की ओर से कोतवाली थाना, श्रीगंगानगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। विपणन अधिकारी सेवा संघ इस संपूर्ण घटनाक्रम की घोर निंदा करता है। कृषि विपणन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मांग की कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

साथ ही आगामी खरीफ कृषि जिन्सों के सीजन के दौरान मंडी प्रांगणों में अत्यधिक संख्या में आने वाले/कार्यरत किसान-मजदूर-व्यापारी व अन्य कृषि विपणन वर्गांे के व्यक्तियों की भारी संख्या में उपस्थिति के मद्देनजर एवं वर्षपर्यंत भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिए समुचित उपबंध/व्यवस्था करने के लिए संबंधित प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जाए ताकि फील्ड में कार्य करने वाले कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान समुचित सुरक्षा प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाकर बिना किसी भय के जनहित एवं राज्य हित में कार्यकरण सुनिश्चित किया जा सके। Hanumangarh News