पुन: नियोजित करने व बकाया वेतन भुगतान की मांग
हनुमानगढ़। नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ राजस्थान ने 2500 से अधिक बेरोजगार किए गए व्यावसायिक प्रशिक्षकों को नियोजित करने एवं बकाया वेतन दिलवाने की मांग की है। इस संबंध में व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने सोमवार को संघ के बैनर तले जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन प्रतिनिधि सुशील ने बताया कि राजस्थान के राजकीय विद्यालय में कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से मार्च, 2025 में राजकीय विद्यालय में नियोजित किया गया था। परंतु शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर अनुबंधित सभी सेवा प्रदाता, एजेंसी के साथ अपना अनुबंध अचानक निरस्त कर दिया है। Hanumangarh News
इस कारण लगभग 2500 से अधिक व्यावसायिक प्रशिक्षक बेरोजगार हो गए हैं। पिछले तीन माह का बकाया वेतन भी एजेंसियों की ओर से व्यावसायिक प्रशिक्षकों को अभी तक नहीं दिया गया है। इस वर्ष 2527 स्कूलों के लगभग 1 लाख से अधिक विद्यार्थी जिन्होंने व्यावसायिक विषय चुना और अब बोर्ड की परीक्षा है और इनमें व्यावसायिक शिक्षक ही नहीं हैं। संघ प्रतिनिधियों ने मांग की कि शिक्षा विभाग की ओर से उचित कार्रवाई की जाए ताकि व्यावसायिक प्रशिक्षकों को उनका मानदेय मिल सके। साथ ही अनुबंध निरस्त से बेरोजगार हुए व्यावसायिक प्रशिक्षकों को विद्यार्थी हित में पुन: नियोजित करवाया जाए ताकि उनका शिक्षण कार्य समय पर पूरा हो सके और उनके शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए। Hanumangarh News
मंडी समिति सचिव पर फायरिंग की घटना से अधिकारी-कर्मचारी भयभीत