मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। बीते सप्ताह नरसी मोनजी फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट सेल (NMFIC) द्वारा मुकेश पटेल सेमिनार हॉल में इंटर्नशिप फेयर का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 25 संस्थाओं ने भाग लिया, जिनमें वित्त, मार्केटिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, सेल्स, ऑपरेशंस और मानव संसाधन शामिल रहे।
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस फेयर में टाटा केमिकल्स, शॉपर्स स्टॉप, माय वेल्थ गाइड और गुडफेलोज़ इंडिया जैसी अग्रणी कंपनियाँ भी शामिल हुईं, जिसने छात्रों को करियर विकल्पों की व्यापक झलक प्रदान की।
1,500 छात्रों की जबरदस्त भागीदारी
फेयर में एसवीकेएम कॉलेजेज़ के करीब 1,500 छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों को यहाँ कंपनियों के भर्ती अधिकारियों से सीधे बातचीत करने, उद्योग की अपेक्षाओं को समझने और अपनी रुचि व कौशल के अनुसार इंटर्नशिप पाने का अवसर मिला।
कंपनियों के लिए भी रहा फायदेमंद
इवेंट प्रतिनिधि ने बताया कि कंपनियों को भी इस फेयर से युवा प्रतिभाओं तक पहुँचने और अपनी वर्क कल्चर को प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर मिला।
शिक्षा और अनुभव के बीच सेतु
इस आयोजन ने एक बार फिर साबित किया कि NMFIC कक्षा में होने वाली पढ़ाई और व्यावहारिक अनुभव के बीच की खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है। आयोजकों के अनुसार, प्रतिभागियों और कंपनियों से मिला उत्साहजनक प्रतिसाद इस इंटर्नशिप फेयर 2025 को ऐतिहासिक सफलता की ओर ले गया है।
यह भी पढ़ें:– हर घर तक डाक्टर पहुंचाने का लक्ष्य, बाढ़ के बाद बीमारियों की रोकथाम ऐसे करेगी मान सरकार