हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम, पुलिस ने किया 4 लोगों को गिरफ्तार

Sirsa News
Sirsa News: रोड जाम करते लोग व मौके पर मौजूद पुलिस।

नशे के लिए पन्नी मांगने पर उत्पन्न विवाद में कर दी युवक की हत्या

ओढ़ां (सच कहूँ/राजू)। Odhan News: गांव तिलोकेवाला में कुछ नशेड़ी किस्म के लोगों द्वारा एक होटल पर युवक की हत्या करने मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार सुबह तिलोकेवाला में रोड़ी रोड पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ तथा विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया कि इस मामले में 4 आरोपियों ममना सिंह, जसकरण सिंह व इन्द्रजीत सिंह निवासी गांव तिलोकेवाला व कुलदीप सिंह निवासी गांव दादू को गिरफ्तार किया जा चुका है। Sirsa News

जबकि मामले में शामिल 3-4 अन्य की पहचान की जा रही है। उन्हें भी शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे बाद रोड खोल दिया। वहीं देर सायं मृतक सन्नी का शव पोस्टमार्टम उपरांत गांव में पहुंचा जहां अति गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस तैनात रही।

नशेड़ियों से हुए विवाद में लगी थी सन्नी के गंभीर चोटें | Sirsa News

गौरतलब हो कि गाड़ी सवार कुछ लोगों ने बीते 2 दिन पूर्व चिट्टे का नशा करने के लिए होटल पर पहुंचकर होटल संचालक रमेश कुमार निवासी गांव तिलोकेवाला से कागज की पन्नी मांगी थी। इनकार करने के बाद उत्पन्न हुए विवाद में उक्त लोगों ने होटल संचालक रमेश कुमार व उसके बेटे सन्नी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में 22 वर्षीय सन्नी की मौत हो गई थी जबकि उसका पिता रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में सोमवार सुबह होटल संचालक के पक्ष में बड़ी संख्या में लोग तिलोकेवाला में रोड़ी रोड पर एकत्रित हो गए और जाम लगा दिया।

उनका कहना था कि असामाजिक तत्वों ने सरेआम एक युवक की हत्या कर दी। जब तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती तब तक वे रोड से नहीं उठेंगे। हत्यारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। असामाजिक तत्व सरेआम ऐसी वारदातें कर रहे हैं, जिन्हें पुलिस का कोई भय नहीं है। डीएसपी संदीप धनखड़ ने पीड़ित पक्ष के लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। जो हत्यारोपी और उनके सहयोगी हैं वे बख्शे नहीं जाएंगे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– मुख्य प्रशासक पार्थ गुप्ता ने श्री कपाल मोचन- श्री आदि बद्री मेला में नयापन लाने के दिए निर्देश