रतिया (तरसेम सैनी/शामवीर)। Fake Marriage Fraud: फर्जी विवाह करवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में महिला सहआरोपी जसपाल कौर उर्फ रिलेन को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में मुख्य आरोपी मलकीत सिंह उर्फ माखा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। Ratia News
ऐसे हुई ठगी
मामले के अनुसार, हिसार जिले के गांव डाया निवासी कृष्णा देवी अपने बेटे सुनील कुमार के विवाह के लिए रिश्ता तलाश रही थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात भिवानी के गांव फूली निवासी जितेंद्र से हुई, जिसने 70 हजार रुपये में विवाह तय करवाने और वधू को घर भेजने का वादा किया। विश्वास में आकर पीड़िता ने 40 हजार रुपये मलकीत सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दिए। 17 जुलाई को रतिया के एक ढाबे पर तीन महिलाएं और दो पुरुष सुनील से मिले और उससे 20 हजार रुपये नकद लेकर बोले कि वधू को पार्लर ले जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद वे सभी फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई | Ratia News
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया। इस जांच के तहत पहले मुख्य आरोपी मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था, और अब महिला आरोपी जसपाल कौर को भी पकड़ा गया है। जसपाल कौर को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि गिरोह की पूरी गतिविधियों का खुलासा किया जा सके।
गिरोह की कार्यप्रणाली एक जैसी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह कई जिलों में सक्रिय रहा है और अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। इनकी कार्यप्रणाली लगभग एक जैसी होती है—पहले विवाह का झांसा देकर पैसे ऐंठते हैं और फिर मौके से फरार हो जाते हैं।