खेलों से मिलती है नई दिशा: डॉ. बलराज सिंह

Jobner News
खेलों से मिलती है नई दिशा: डॉ. बलराज सिंह

तीन दिवसीय इंटर क्लास स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक टूर्नामेंट 2025-26 का आगाज़

जोबनेर। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर (Shri Karan Narendra Agricultural University) के अधीन श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय में तीन दिवसीय इंटर क्लास स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक टूर्नामेंट 2025-26 की शुरुआत हुई। डॉ. बलराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन हुआ और खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है, जो विद्यार्थियों को नई दिशा प्रदान करता है। Jobner News

इस अवसर पर डॉ. बलराज सिंह ने कहा कि अक्टूबर माह में अंतर-महाविद्यालय स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पहली बार निजी कॉलेजों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। विश्वविद्यालय के संगठन व संबद्ध संस्थाओं के 41 कॉलेजों के लगभग 1200 खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा।

सबसे पहले कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. बलराज सिंह ने किया। पहले मुकाबले में बी.एससी. द्वितीय वर्ष की टीम ने एमएससी की टीम को 54-33 के भारी अंतर से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में बी.एससी. तृतीय वर्ष ने पीएचडी की टीम को 38-10 से हराया। वहीं तीसरे मुकाबले में बी.एससी. द्वितीय वर्ष ने बी.एससी. तृतीय वर्ष को एकतरफा खेल में 52-10 के अंतर से पराजित किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं संकायाध्यक्ष डॉ. एम. आर. चौधरी ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यही समय है अपनी प्रतिभा को निखारने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने पहले भी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसे बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है।

सहायक छात्र कल्याण निदेशक डॉ. गजानंद जाट ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। आयोजक सचिव एवं खेल प्रभारी डॉ. नरेंद्र ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट में कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, टेबल टेनिस सहित अनेक खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हिना सहीवाला ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस. मारकर ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रसार शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. आई. एम. खान, वरिष्ठ प्रोफेसरगण, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। Jobner News

‘शिक्षा के साथ खेलों का समन्वय ही वास्तविक विकास’