नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत के हाथों करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों में घिर गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की उस मांग को अस्वीकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पद से हटाने की अपील की थी। ICC News
जानकारी के अनुसार, दुबई में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के हाथ मिलाने को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ था, उसमें मैच रेफरी की कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं पाई गई। आईसीसी ने साफ किया है कि रेफरी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर ही कार्य किया।
पीसीबी ने इस घटना के बाद आईसीसी को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि यदि पाइक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया, तो पाकिस्तान टूर्नामेंट के अगले मैचों में भाग नहीं लेगा। हालांकि, आईसीसी ने पाकिस्तान की इस चेतावनी को भी महत्व नहीं दिया। पाकिस्तानी बोर्ड का आरोप था कि रेफरी ने भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आपसी अभिवादन से रोकने का प्रयास किया। वहीं, आईसीसी ने स्पष्ट किया कि यह आरोप बेबुनियाद हैं और खेल की मर्यादा बनाए रखने की जिम्मेदारी रेफरी ने पूरी ईमानदारी से निभाई।
भारत की टीम इस जीत के साथ सुपर-4 चरण में जगह बना चुकी है। वहीं पाकिस्तान ने अपने दो मैचों में से एक में जीत दर्ज की है और ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। इस विवाद के चलते पीसीबी की आलोचना हो रही है और कई विशेषज्ञों का मानना है कि हार का दबाव झेलने में नाकामी के कारण ही पाकिस्तान ऐसे मुद्दों को तूल दे रहा है। ICC News















