Haldwani Illegal CSC Center: हल्द्वानी में फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने वाले 8 अवैध सीएससी केंद्र सीज

Haldwani Illegal CSC Center News
Haldwani Illegal CSC Center: हल्द्वानी में फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने वाले 8 अवैध सीएससी केंद्र सीज

Haldwani Illegal CSC Center: हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर में अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद पुलिस ने सोमवार रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कई कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की गहन जांच की गई, जिनमें से आठ केंद्रों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। Haldwani Illegal CSC Center News

सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि कुछ केंद्र बिना अनुमति संचालित हो रहे हैं और वहां सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर नकली प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला गंभीर पाकर अलग-अलग टीमों का गठन किया और बनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया।

जांच में सामने आया कि कुछ केंद्रों के पास संचालन के वैध कागजात नहीं थे। वहीं, कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे, रेट लिस्ट और रजिस्टर जैसी अनिवार्य व्यवस्थाएँ भी उपलब्ध नहीं थीं। इस अव्यवस्था और अनियमितताओं के कारण पुलिस ने आठ केंद्र बंद कर दिए और कुछ संदिग्ध दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं।

जांच प्रक्रिया में मजिस्ट्रेट को भी शामिल किया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट आने के बाद जिन लोगों की संलिप्तता साबित होगी, उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने सभी सीएससी संचालकों को चेतावनी दी है कि केंद्रों का संचालन केवल निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुरूप ही होना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। Haldwani Illegal CSC Center News

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी अवैध दस्तावेज तैयार करने की शिकायतें मिलती रही हैं। इस बार प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है, ताकि लोगों को फर्जीवाड़े से बचाया जा सके और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।