
प्रताप नगर में नेशनल हाईवे पर चल रहे है शराब के ठेके एक्साइज विभाग ने एक ठेके को सील कर झाड़ा कार्रवाई से पल्ला झाड़ा। प्रताप नगर एरिया में नेशनल हाईवे से कम दूरी पर चल रहे है दर्जनों शराब के ठेके
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: प्रताप नगर से पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर अराईयांवाला गांव के पास एक्साइज विभाग की टीम ने शराब के ठेके को सील किया है। एक शराब के ठेके को सील कर कार्रवाई से पल्ला झाड़ लिया है जबकि प्रताप नगर एरिया में दर्जनों जगहों पर शराब के ठेके चल रहे है। काफी ठेके एक्साइज पॉलिसी में तय मानक पूरे नहीं कर रहे है। इसके साथ ठेके में स्टॉक व अन्य और भी बहुत कमियां सामने आई है। ठेके में रखी शराब के सैंपल भी लिए गए हैं। इस खबर को दैनिक सच कहूं समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिस पर विभाग ने संज्ञान लिया है लेकिन मात्र एक शराब के ठेके पर कार्रवाई करके विभाग ने इति श्री कर दी।
एक्साइज इंस्पेक्टर अनिल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अराईयांवाला गांव के पास नेशनल हाईवे पर चल रही शराब की दुकान की नेशनल हाईवे से दूरी की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि यह शराब की दुकान नेशनल हाईवे से महज 120 मीटर दूर है जबकि एक्साइज पॉलिसी के तहत नेशनल हाईवे से शराब की दुकान 220 मीटर दूर होनी चाहिए। इसके साथ दुकान में रखी शराब के सैंपल लिए गए और स्टॉक रजिस्टर में भी खामियां मिली है। एक्साइज विभाग की तरफ से कार्रवाई करते हुए शराब की दुकान को सील कर दिया गया है। आगे भी अभियान चलाकर नेशनल हाईवे पर चल रही शराब की दुकान पर कार्रवाई की जाएगी। Pratap Nagar News
मात्र एक शराब के ठेके पर कार्रवाई करके विभाग ने अपना पल्ला झाड़ लिया है प्रताप और छछरौली एरिया में कई जगह शराब के ठेके मानक पूरे नहीं कर रहे है। आबकारी विभाग के निरीक्षक अनिल सैनी ने बताया कि जिस भी शराब ठेके पर कमियां मिल रही है वहां पर कार्रवाई की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए विभाग के कार्यालय से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें:– Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के खिलाड़ी ने राहुल गांधी की खुलकर तारीफ, और पीएम मोदी को कह दी ये बड़ी बात