गली-गली तक पहुंचा सैनिटाइजेशन अभियान, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद संभाली कमान

Chandigarh News
Chandigarh News: गली-गली तक पहुंचा सैनिटाइजेशन अभियान, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद संभाली कमान

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Sanitisation-Fogging Campaign: पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। गाँवों और शहरों में पानी भर जाने से आम लोगों के जीवन पर गहरा असर पड़ा। ऐसे कठिन समय में पंजाब सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किए। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने यह दिखा दिया कि असली सेवा वही है, जो संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी हो। Chandigarh News

बाढ़ के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी बीमारियों के फैलाव को रोकना। इस समस्या को गंभीरता से समझते हुए सरकार ने बड़े स्तर पर सफाई, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग अभियान चलाए। नंगल शहर में इस पहल की शुरुआत हुई, जहाँ खुद कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मैदान में उतरकर सैनिटाइज़र का छिड़काव करवाया। मंत्री जी का यह सक्रिय कदम लोगों के लिए न सिर्फ राहत का कारण बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि पंजाब सरकार जनता के बीच जाकर काम करती है, केवल आदेश देकर दूर से नहीं देखती।

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर प्रभावित परिवार तक पहुँचना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहाँ-जहाँ बीमारी फैलने का खतरा है, वहाँ तुरंत कार्रवाई होगी। यह बयान केवल औपचारिकता नहीं थी, बल्कि इसे जमीनी स्तर पर लागू भी किया गया। गली-मोहल्लों और गाँवों में सफाई व छिड़काव से लोगों को वास्तविक राहत मिली है। सरकार का यह प्रयास दिखाता है कि वह हर नागरिक की सुरक्षा और सेहत को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

पंजाब सरकार ने इस मुहिम को केवल इंसानों तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि पशुओं के लिए भी विशेष टीकाकरण अभियान चलाया। ग्रामीण इलाकों में किसान और पशुपालक इससे काफी राहत महसूस कर रहे हैं। बाढ़ के कारण पशुधन पर बड़ा संकट मंडरा रहा था, लेकिन सरकार के इस कदम से किसानों का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है। यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार केवल तत्कालीन संकट से निपटने तक सीमित नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी स्थायी समाधान की दिशा में काम कर रही है। Chandigarh News

यह बात अपने आप में बेहद खास है कि सरकार के मंत्री और विधायक स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में नंगल की गलियों में हुए सैनिटाइज़र छिड़काव ने यह साबित कर दिया कि यह सरकार केवल कागजों में नहीं, बल्कि मैदान में भी उतरी हुई है। लोगों ने पहली बार महसूस किया कि सरकार उनके दरवाज़े तक खुद पहुँच रही है। इससे जनता का विश्वास और गहरा हुआ है और लोग खुलकर कह रहे हैं कि यह सरकार सचमुच उनकी है।

आज पंजाब के गाँवों और कस्बों में सिर्फ दवाइयाँ और सफाई नहीं पहुँच रही, बल्कि यह संदेश पहुँच रहा है कि सरकार अपने लोगों को परिवार की तरह देखती है। हरजोत सिंह बैंस और पंजाब सरकार की यह सक्रियता जनता के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। जब सरकार का हर मंत्री, विधायक और कर्मचारी मैदान में हो, और सेवा का जज़्बा साफ दिखाई दे, तब बदलाव केवल सपना नहीं रह जाता, बल्कि हकीकत बन जाता है। यही वजह है कि पंजाब की जनता आज गर्व से कह रही है—यह सिर्फ सरकार नहीं, हमारी सेवा है, और आम आदमी पार्टी की सरकार सच्चे अर्थों में हमारी अपनी सरकार है।

यह भी पढ़ें:– पत्रकारों ने निकाला जुलूस, एडीएम को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन