करनाल पुलिस ने लुटेरी महिलाओं को पकड़ा

Karnal News
Karnal News: करनाल पुलिस ने लुटेरी महिलाओं को पकड़ा

घरौंडा मे रिटायर्ड कृषि अधिकारी के पीएनबी बैंक में मे चुराए थे 80 हजार चोरी करने वाली दोनों शातिर महिलाएं पुलिस ने पकड़ी, 15 हजार रुपए किए बरामद

  • पुलिस ने दोनों को कोर्ट में किया पेश, दोनों को भेजा जेल

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Karnal News: घरौंडा के रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रिटायर्ड कृषि अधिकारी के बैग से 80 हजार रुपए की चोरी करने वाली दोनों शातिर महिलाओं को सीआईए-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों से गहनता से पूछताछ की और पूछताछ के दौरान दोनों से 15 हजार रुपए की भी रिकवरी की। आज पुलिस ने दोनों को करनाल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Karnal News

कृषि विभाग से रिटायर्ड डॉ. राजेंद्र सिंह बीती 24 जुलाई को करीब 80 हजार रुपए निकालने के लिए रेलवे रोड स्थित पीएनबी बैंक पहुंचे थे। उन्होंने कैश निकाला और उसे अपने कंधे पर लटके बैग में रख लिया। उसी समय कैशियर ने उन्हें जानकारी दी कि उनके लॉकर में 1300 रुपए पेंडिंग हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि वे यहीं से ही वह रकम भी जमा कर देंगे और फॉर्म भरकर लाइन में लग गए। जब डॉ. सिंह कैश काउंटर के पास खड़े थे, तभी दो महिलाएं जो पहले से बैंक में मौजूद थीं, उनके पास आ गईं।

एक महिला पीले कपड़े पहने हुए थी, जो उनके बाईं ओर खड़ी हो गई और दूसरी नीले कपड़ों में पीछे खड़ी हो गई। डॉ. सिंह का बैग कंधे पर टंगा हुआ था। पीछे खड़ी महिला ने बड़ी सफाई से बैग में किसी तेजधार चीज से कट मारा और उसमें रखे 80 हजार रुपए निकाल लिए। दोनों महिलाएं इसके बाद तेजी से बैंक से निकल गईं। जब डॉ. सिंह कैश काउंटर से हटे तो उन्होंने आदतन बैग को चेक किया और देखा कि बैग में साइड से कट लगा हुआ है और पैसे गायब हैं। उन्हें तुरंत समझ आ गया कि उनके साथ चोरी हो गई है। उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर को इसकी सूचना दी और मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखीं महिलाएं, पुलिस की टीमें जांच में जुटीं | Karnal News

डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें दोनों महिलाएं साफ तौर पर वारदात को अंजाम देती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद को सामान्य ग्राहक के रूप में पेश किया और मौके का फायदा उठाया। दोनों महिलाएं वारदात के बाद जीटी रोड की ओर जाती हुई दिखीं। घरौंडा पुलिस ने जांच शुरू की तो आसपास के सीसीटीवी कैमरों में दोनों महिलाएं भीष्म मार्ग से जाती हुई दिखाई दी थी। जिसको लेकर सीआईए की टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई थी।

जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-3 की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में गुड़गांव के शीतला माता मंदिर राजीव नगर से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान ललिता सिसोदिया पत्नी साका सिसोदिया निवासी गांव गुलखेड़ी जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश व रिहाना पत्नी ईश्वर सिंह निवासी कड़ियां सांसी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश के रूप में हुई। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Karnal News

यह भी पढ़ें:– घर से सोना और चांदी के आभूषण चोरी के मामले में दो गिरफ्तार