
केंद्रीय राज्य मंत्री का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा, पीड़ितों को दिलाया भरोसा
- प्रधानमंत्री ने मांगी त्वरित रिपोर्ट, प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
डकाला (सच कहूँ/राम स्वरूप पंजोला)। केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा निखिल खड़से (Raksha Nikhil Khadse) ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव धर्महेड़ी में धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों के तालमेल से बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। Dakala News
दौरे के दौरान जब केंद्रीय मंत्री ने किसानों से उनकी समस्याएं पूछीं तो बाढ़ पीड़ित संघर्ष समिति पंजाब और किसानों ने बताया कि घग्गर नदी और मीरांपुर चोए में आने वाले बाढ़ के पानी के कारण हांसी-बुटाना नहर पर दबाव बढ़ जाता है। इसके चलते क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ फसल हर साल बर्बाद हो जाती है। किसानों ने इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का
शीघ्र निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि किसानों और अन्य प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का मुआवजा सही समय पर और पारदर्शी तरीके से मिल सके। इस मौके पर पूर्व विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पंजाब का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया था। वह पंजाब की स्थिति को लेकर गंभीर हैं और राज्य के हित में ठोस कदम उठाना चाहते हैं। किसान नेताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खड़से को सम्मान चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया। Dakala News
यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: बिलासपुर में जिला नगर योजनाकार यमुनानगर द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण को तोड़ा गया