सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एमएसजी हाइटेक गुरुकुल तारानगर का दबदबा

सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एमएसजी हाइटेक गुरुकुल तारानगर का दबदबा
सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एमएसजी हाइटेक गुरुकुल तारानगर का दबदबा

CBSE National Boxing Championship: तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में 11 से 15 सितंबर तक आयोजित सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025-26 अंडर 19 महिला वर्ग (60-64 किलो ) में तारानगर के एमएसजी हाइटेक गुरुकुल गर्ल्स स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा टीना पुत्री सोमवीर सिंह ने नेशनल स्तर पर रजत पदक जीतकर ये साबित कर दिया है कि लड़कियां भी लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। Taranagar News

अगर लड़के अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकते हैं तो लड़कियां भी किसी के कम नहीं हैं वो भी अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं क्षेत्र का नाम ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। रजत पदक जीतकर स्कूल पहुंचने पर विद्यालय की प्रिंसिपल हिमांशु छाबड़ा सहित विद्यालय स्टाफ ने विजेता छात्रा टीना का माला पहनाकर एवं गिफ्ट भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया एवं भविष्य में भी ऐसे ही बढ़ते रहने की कामना की। प्रिंसिपल छाबड़ा ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ये स्कूल इसी उद्देश्य से बनाया था कि बेटियों को उच्च शिक्षा मिले। शिक्षा व खेल जगत में हमारी बेटियां बुलंदियों को छू सके जिसका परिणाम हमें हर साल मिलता आ रहा है। Taranagar News