ED arrests Dinesh Kumar MUDA: मैसूर भूमि घोटाले में पूर्व आयुक्त गिरफ़्तार, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को राहत

ED arrests Dinesh Kumar MUDA: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के पूर्व आयुक्त दिनेश कुमार को कथित अवैध भूमि आवंटन घोटाले से जुड़ी जांच में गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तारी मंगलवार को बेंगलुरु स्थित उनके आवासीय परिसरों पर छापेमारी के बाद हुई। बुधवार को उन्हें विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहाँ ईडी उनकी हिरासत माँग सकता है। MUDA land scam

जांच एजेंसी का आरोप है कि कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमित भूखंड आवंटन कराए और इसके एवज में आर्थिक लाभ उठाए। प्राथमिक जांच में यह संकेत मिला है कि वह धन शोधन गतिविधियों में भी सक्रिय थे। ईडी अब कथित घोटाले से जुड़ी अवैध धनराशि का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

आयोग की रिपोर्ट में सिद्धारमैया को राहत | MUDA land scam

इस मामले से जुड़ी एक अहम कड़ी में, कर्नाटक सरकार ने हाल ही में न्यायमूर्ति पी.एन. देसाई आयोग की रिपोर्ट स्वीकार की है। आयोग ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके परिवार पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए उन्हें क्लीन चिट दी है। आयोग ने साथ ही कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी की है।

क्या है एमयूडीए भूमि विवाद? | MUDA land scam

मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण पर आरोप है कि उसने विजयनगर लेआउट क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के दौरान विवादित तरीके से भूखंड आवंटित किए। बताया जाता है कि भूमि के बदले दिए गए भूखंडों का मूल्य वास्तविक अधिग्रहित भूमि से कहीं अधिक था। इस योजना के तहत जिन लोगों की ज़मीन अधिग्रहित की गई, उन्हें विकसित प्लॉट का लगभग आधा हिस्सा लौटाने का प्रावधान था। हालाँकि, विरोधियों का दावा है कि कुछ मामलों में पात्रता और स्वामित्व को लेकर गंभीर अनियमितताएँ हुईं, जिसके चलते यह मामला चर्चा में आया।

Petrol Price: पेट्रोल की कीमतें इन देशों में 3 रुपये से भी कम, भारत में मिलता तो रोज टैंक फुल कराते …