भोपा (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Vishwakarma Puja: श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई।मुख्य अतिथि भागवत कथा आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री ने समाज को संगठित रहने का संदेश देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के प्रथम शिल्पी थे, जिन्होंने मानव समाज को तकनीकी ज्ञान और कला से समृद्ध किया। Bhopa News
इस अवसर पर कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान बच्चों और महिलाओं की उपस्थिति विशेष रही। कार्यक्रम में मोहन धीमान अध्यक्ष, सचिन धीमन महामंत्री, सतीश धीमान, उमेश, शिवकुमार, विकास, रामवीर, प्रविण, विशाल, उमेश, नीरज राजेंद्र आसपास के क्षेत्र के गणमान्य लोग भी शामिल हुए। Bhopa News
यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र संसद का गठन