नैनो उत्पादों के बारे में किसानों को किया गया जागरूक

Kairana News
Kairana News: नैनो उत्पादों के बारे में किसानों को किया गया जागरूक

बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड भूरा(बी-पैक्स) में हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बुधवार को सहकारिता विभाग एवं स्वदेशी उर्वरक निर्माता संस्था इफको द्वारा नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड भूरा(बी-पैक्स) के प्रांगण में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति सभापति मोहम्मद मुस्तफा अली ने की। इफको के क्षेत्र अधिकारी विवेक सिंह ने किसानों को रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया। Kairana News

उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरक से रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग पचास फीसदी तक कम किया जा सकता है। क्षेत्र अधिकारी ने नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, नैनो कॉपर, नैनो जिंक, सागरिका तथा इफको के अन्य उत्पादों के बारे में किसानों को बताया। उन्होंने किसानों को इफको उत्पादों से होने वाले लाभ एवं प्रयोग विधि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। बताया कि फसल में पहली सिंचाई के समय दानेदार यूरिया का इस्तेमाल करें। उसके बाद दो स्प्रे नैनो यूरिया प्लस के 20-25 दिन के अंतराल पर किये जाए, जिससे फसल उत्पादन के साथ-साथ मृदा उर्वरता भी बनी रहेगी और वातावरण शुद्ध रहेगा। सहायक विकास अधिकारी सुधीर पंवार ने बताया कि रासायनिक उर्वरकों से भूमि एवं जलवायु प्रदूषित हो रहे है।

नैनो उर्वरक पूर्णतः स्वदेशी उत्पाद है। ये उत्पाद भूमि एवं जलवायु को दूषित नहीं करते है। इनसे पर्यावरण स्वच्छ रहता है तथा कम लागत में किसान अधिक पैदावार ले सकते है। समिति सचिव सुमित ने गोष्ठी में सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता महाभियान-2025 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पूर्व सभापति वीरेंद्र सिंह चौहान ने किसानों से नैनो उर्वरक व सागरिका आदि के इस्तेमाल की अपील की। इस अवसर पर उप-सभापति अशफाक अली समेत सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– भारत स्काउट एंड गाइड की कब एवं बुलबुल इकाई द्वारा पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन