Uttarakhand Rain Red Alert: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से हुआ बड़ा नुकसान, छह घर बह गए, 5 लोग लापता

Uttarakhand Rain Red Alert
Uttarakhand Rain Red Alert: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से हुआ बड़ा नुकसान, छह घर बह गए, 5 लोग लापता

चमोली। उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में बीती रात मूसलाधार वर्षा के बाद बादल फटने की घटना ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। नंदा नगर क्षेत्र में अचानक आए मलबे से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कम-से-कम पाँच लोग लापता बताए जा रहे हैं। Uttarakhand Rain Red Alert

राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं। लोक निर्माण विभाग के सहयोग से जेसीबी मशीनें और अन्य उपकरण लगाकर मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक दो व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि अन्य की तलाश निरंतर जारी है।

घटनास्थल पर चिकित्सकों की एक टीम तीन एम्बुलेंस के साथ पहुँची है, ताकि घायल अथवा प्रभावित लोगों को तुरंत उपचार मिल सके। उधर मौसम विभाग ने आगामी दिनों में चमोली और आसपास के क्षेत्रों में फिर से भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई लोग अब भी अपने घरों में फँसे हुए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि राहत कार्य चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व देहरादून के सहस्त्रधारा में भी बादल फटने से व्यापक तबाही हुई थी, जिसमें अनेक लोगों की जान गई और सड़कें व पुल ध्वस्त हो गए थे।

उस आपदा में टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था, जहाँ नदी के उफान से मलबा और पानी भर गया था। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने चमोली सहित देहरादून, चंपावत, उधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है तथा लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। Uttarakhand Rain Red Alert