विधायक ने किया निरीक्षण, मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश
MLA inspected Ayushman Arogya Mandir: हनुमानगढ़। जंक्शन की कैनाल कॉलोनी स्थित पुराने राजकीय अस्पताल परिसर में फिर से आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लिनिक) की सौगात मिली है। विधायक गणेश राज बंसल के प्रयासों से स्वीकृत इस क्लिनिक का गुरुवार को विधायक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक गणेश राज बंसल के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा और पूर्व पार्षद गौरव जैन मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विधायक बंसल ने भरोसा दिलाया कि यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर आमजन के लिए हर समय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम रहेगा। Hanumangarh News
उन्होंने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा के सभी प्रबंध क्लिनिक में कर दिए गए हैं। इसी क्रम में उन्होंने तुरंत मरीजों के बैठने के लिए 10 कुर्सियों की व्यवस्था करवाई। वहीं एडवोकेट जेपी गर्ग ने मरीजों के लिए पीने के पानी की सुविधा के लिए वाटर कूलर देने की घोषणा की। आमजन की मांग को देखते हुए विधायक ने सीएमएचओ को चिकित्सालय का मुख्य द्वार खोलने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर परिषद अधिकारियों को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े टॉयलेट ब्लॉक का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
पूर्व पार्षद गौरव जैन ने कहा कि यह जनता क्लिनिक आसपास के 10 वार्डांे के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। यहां के लोगों को अब नजदीक ही बेहतरीन चिकित्सा सुविधा तुरंत प्रभाव से प्राप्त होगी। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉ. हिमांगनी शेखावत, फार्मासिस्ट नमन वर्मा, रविंद्र, कश्मीर सिंह, एएनएम ममता, करण, जसवीर सिंह सेवाएं देंगे। इस मौके पर कपूरचंद अग्रवाल, राजपाल सोखल, केके छोकरा, उमेश पंवार, बॉबी खुराना, मोहनलाल शर्मा, तुलसी रामचंदानी, राजकुमार, घुकर सिंह खोसा, डॉ. छिन्द्रपाल, समीर प्रभाकर, मोती पंवार सहित कई वार्डवासी मौजूद थे। Hanumangarh News