Bihar News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले बिहार सीएम नीतीश

Patna News
Patna News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले बिहार सीएम नीतीश

चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

पटना (एजेंसी)। Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीरवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 से 25 मिनट तक बातचीत हुई। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल अब चुनावी समर में उतरने से पहले की अंतिम तैयारी में जुटे हैं। इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री बुधवार रात पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद देर रात उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक लंबी चर्चा की। इसके बाद वीरवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की। Patna News

सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भाजपा के नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी। बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। अमित शाह ने हर स्तर पर चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। अपने बिहार दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने डेहरी आॅनसोन और बेगूसराय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा की। दोनों बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों के साथ-साथ संगठन और स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि अलग-अलग हुई इन बैठकों में चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ, चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई। Patna News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways News: रेल सफर में मिलेगा अपनी पसंद का खाना