गूंगे, बहरे होने का बहाना बना मकानों में पहले करते थे रेकी, फिर चोरी

Gurugram News
Gurugram News: गूंगे, बहरे होने का बहाना बना मकानों में पहले करते थे रेकी, फिर चोरी

मकानों में घुसकर चोरी किये लैपटॉप व मोबाइल

  • पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम (संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: गूंगा, बहरा होने का बहाना बनाकर मकान में घुसे और लैपटॉप व मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरोपी दिन में गूंगे-बहरे बनकर घरों में दाखिल होते थे। मकान की रेकी करके मौका पाते हीचोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। घरों से चोरी चोरी करने के बाद चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए कोरियर व अपने अन्य साथी आरोपियों के माध्यम से चेन्नई भेज देते थे। Gurugram News

पुलिस के अनुसार नौ सितंबर 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3 गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक शिकायत देकर कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यू-ब्लॉक डीलएलएफ फेज-3, गुरुग्राम में स्थित इसके मकान के अंदर घुसकर व मकान के अंदर रखे उसके दो लैपटॉप व एक मोबाइल फोन चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है।

अपराध शाखा सेक्टर-43 निरीक्षक नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एएसआई सुन्दर लाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप, सिपाही अजीत, सिपाही प्रियंक, सिपाही रोहित व सिपाही योगेन्द्र ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने के दो आरोपियों को कालका गढ़ी दिल्ली से काबू किया। आरोपियों की पहचान सी. बाबू व प्रभु के रूप में हुइ्र है। दोनों आरोपी गांव बोड़ीगुटापल्ले जिला चितौर आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं।

दिल्ली से आकर गुरुग्राम व फरीदाबाद में करते थे चोरी | Gurugram News

आरोपी अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर दिल्ली से आकर गुरुग्राम व फरीदाबाद में चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते है। चोरी करने के इरादे से ये घरों में घुसने के लिए गूंगे व बहरे होने का ढोंग करते और अपने हाथ में डायरी व पर्ची रखते है। दिन में ये गूंगे व बहरे होने का ढोंग करके घरों व पी.जी. में जाते थे। इसी दौरान घरों/मकानों की रेकी कर लेते है। उसके बाद ये मुंह पर मास्क लगाकर व साफ-सुथरे कपड़े पहनकर सुबह तीन से चार बजे रेकी किए हुए घरों में चोरी करते थे।

सामान चोरी करने के बाद चोरी किए सामान को ये चेन्नई में बेचने के लिए कोरियर के माध्यम से व इनके अन्य साथी ट्रेन के माध्यम से चेन्नई ले जाते है। चोरी के आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में जिला गुरुग्राम में चोरी करने की 19 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है। पिछले पांच साल से इस तरह से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर उपमण्डल स्तरीय बैठक का आयोजन