Fire: दिड़बा में टेंट स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Dirba News
Dirba News: दिड़बा में आग बुझाने में सहयोग करते डेरा सच्चा सौदा के सेवादार व स्थानीय निवासी व आग लगने से राख हुए सामान को दिखाते हुए दुकान मालिक।

डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु ने भी आग बुझाने में मदद की

  • फायर ब्रिगेड की अनुपस्थिति पर उठे सवाल, दो महीने में तीसरी आग की घटना

दिड़बा मंडी (सच कहूँ/प्रवीन गर्ग)। Dirba News: दिड़बा शहर में एक बार फिर आग की भयावह घटना सामने आई, जब कौहरियां रोड स्थित गर्ग टेंट स्टोर की दुकान को सुबह करीब पांच बजे आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया और अन्य नुकसान को टालने में सफलता प्राप्त की। गर्ग टेंट स्टोर के मालिक राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह चार बजे पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लगी है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि दुकान के शटर के अंदर से धुआं निकल रहा था। शटर खोलते ही अंदर भीषण आग लगी हुई थी। Dirba News

आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पानी की बाल्टियों व पाइपों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। घटना स्थल पर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु भी पहुंचे, जिन्होंने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने में लोगों की मदद की और जल चुके सामान को बाहर निकाला। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। दुकान के अंदर रखे गद्दे, कुर्सियां, परदे, बेंच और अन्य सामान पूरी तरह जल गया। अनुमानित रूप से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

फायर ब्रिगेड की मांग फिर हुई मुखर | Dirba News

राहुल कुमार ने कहा कि दिड़बा शहर में फायर ब्रिगेड की अत्यंत आवश्यकता है ताकि समय रहते आग पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने बताया कि दो महीनों के भीतर यह तीसरी आग की घटना है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें दुकानदारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें:– Car Fire Accident: चलती कार में लगी अचानक आग, बाल-बाल बचा चालक