Uttarakhand Landslide: चमोली में ‘पहाड़ों’ का सीना चीरकर जिन्दा निकला इंसान!

Uttarakhand Landslide News
Uttarakhand Landslide: चमोली में 'पहाड़ों' का सीना चीरकर जिन्दा निकला इंसान!

घंटों मलबे में दबे होने के बाद भी जिंदा निकला व्यक्ति

Chamoli Rescue Operation: चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में भारी वर्षा और भूस्खलन से उत्पन्न आपदा का सामना करने के लिए राहत एवं बचाव कार्य दूसरे दिन भी तेज़ी से जारी हैं। इस बीच एक अद्भुत घटना सामने आई, जहाँ लगभग सोलह घंटे तक मलबे में दबे रहने के बाद एक व्यक्ति को जीवित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, बीती रात बरसात और मलबे से प्रभावित एक घर में फँसी महिला को भी ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित बाहर लाया गया। Uttarakhand Landslide News

आपदा प्रभावित कुंतरी तथा धूर्मा गाँवों में पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। मलबे से निकाले गए लोगों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए सुरक्षित स्थलों पर पहुँचाया जा रहा है। प्रशासनिक अमला स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हर संभव कदम उठा रहा है।

चमोली पुलिस ने शुक्रवार प्रातः सामाजिक मंच ‘एक्स’ पर सूचित किया कि प्रभावित गाँवों में दूसरे दिन भी बचाव कार्य जारी हैं और सभी दल लगातार परिश्रम कर रहे हैं। साथ ही, पुलिस ने जनपद के यात्रा मार्गों की स्थिति की जानकारी भी साझा की। पुलिस के अनुसार, जिले के सभी यातायात मार्ग खुले हैं, किन्तु यात्रियों को सलाह दी गई है कि मौसम और मार्ग की स्थिति देखकर ही यात्रा आरंभ करें।

जिला प्रशासन तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं घटनास्थल की निगरानी कर रहे हैं। गुरुवार को मार्ग अवरुद्ध होने के बावजूद जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार पैदल पहुँचकर हालात का निरीक्षण करते हुए राहत कार्यों का जायजा लिया। Uttarakhand Landslide News