DUSU Election 2025 Live Updates: मतगणना जारी, एबीवीपी-एनएसयूआई में कांटे के टक्कर

DUSU Election Results
DUSU Election 2025 Live Updates: मतगणना जारी, एबीवीपी-एनएसयूआई में कांटे के टक्कर

DUSU Election 2025 Live Updates: नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025 की मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे उत्तर परिसर स्थित यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में प्रारंभ हुई। मतगणना स्थल के भीतर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उत्तर परिसर में लगभग 600 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिनमें 160 अधिकारी बॉडी कैमरों से लैस हैं। साथ ही, पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मतदान की गिनती शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। DUSU Election Results

इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह-सचिव पदों के लिए कुल 21 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य प्रतिद्वंद्विता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के बीच मानी जा रही है। वहीं, वामपंथी गठबंधन (आइसा-एसएफआई) भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है।

अध्यक्ष पद के प्रमुख उम्मीदवारों में एबीवीपी के आर्यन मान, एनएसयूआई की जॉस्लिन नंदिता चौधरी तथा आइसा-एसएफआई गठबंधन की अंजलि शामिल हैं। चुनाव प्रचार के दौरान फीस वृद्धि, छात्रावास की उपलब्धता, किफायती यातायात और छात्र सुविधाओं में सुधार जैसे मुद्दे सबसे अधिक चर्चा में रहे। मतदाता सूची में इस बार लगभग 2.8 लाख छात्र शामिल थे, जिनमें से लगभग 39.5 प्रतिशत ने मतदान किया। मतदान प्रक्रिया 52 महाविद्यालयों में दो चरणों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से संपन्न हुई।

परिणाम घोषित होने से पूर्व, दिल्ली उच्च न्यायालय ने किसी भी प्रकार की विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही, विश्वविद्यालय प्रशासन, दिल्ली पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं कि डूसू की कमान किस छात्र संगठन के हाथों में जाएगी। DUSU Election Results