Bangladesh: ‘बांग्लादेश को धार्मिक कट्टरवाद की गर्त में धकेल रहे मुहम्मद यूनुस’

Bangladesh News
Muhammad Yunus

Bangladesh politics: ढाका। बांग्लादेश की सत्ताधारी अवामी लीग ने अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि यूनुस योजनाबद्ध ढंग से इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों से समझौता कर देश को सांप्रदायिक उग्रवाद की ओर धकेल रहे हैं। अवामी लीग के अनुसार, उनकी सरकार में प्रतिबंधित संगठन पुनः सक्रिय हो रहे हैं, दोषी ठहराए गए आतंकवादियों को रिहा किया जा रहा है तथा उग्रवादी नेताओं को प्रशासन और राजनीति की मुख्यधारा में जगह दी जा रही है। Bangladesh News

पार्टी ने आरोप लगाया कि इस दौरान मंदिरों में तोड़फोड़, अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले, महिलाओं के अधिकारों का हनन तथा पाठ्यक्रम और संविधान से धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा को हटाने जैसी घटनाएँ बढ़ रही हैं। अवामी लीग का मानना है कि यह सरकार की कमजोरी नहीं, बल्कि कट्टरवाद को बढ़ावा देने की सोची-समझी नीति है।

यूनुस धर्म को राजनीतिक हथियार की तरह प्रयोग कर रहे

पार्टी नेताओं ने कहा कि यूनुस सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए धर्म को राजनीतिक हथियार की तरह प्रयोग कर रहे हैं। इस वजह से बांग्लादेश राजनीतिक अस्थिरता ही नहीं, बल्कि अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहा है। अवामी लीग ने यह भी आरोप लगाया कि जमात-ए-इस्लामी तथा उसके छात्र संगठन जैसे समूहों को पुनः सक्रिय कर, उन्हें राजनीतिक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे राज्य और आतंकवाद के बीच की दूरी समाप्त हो रही है और आम नागरिकों, विशेषकर अल्पसंख्यकों तथा धर्मनिरपेक्ष तबकों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। Bangladesh News

पार्टी ने चेतावनी दी कि हिंदू, बौद्ध और ईसाई जैसे अल्पसंख्यक समुदाय फिर भय के वातावरण में जीने को विवश हैं। मंदिरों और चर्चों पर हमले, घरों में आगजनी तथा धमकियों की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। कई परिवार अपने पुश्तैनी घर-ज़मीन छोड़कर पलायन कर रहे हैं, जिससे सामाजिक-सांस्कृतिक ताना-बाना बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

अवामी लीग का कहना है कि इस्लामी संगठनों की मांगों के आगे झुकना—चाहे वह संवैधानिक सुधारों में धर्मनिरपेक्षता को दरकिनार करना हो या अल्पसंख्यकों पर हमलों को अनदेखा करना—कट्टरपंथ को और अधिक बल दे रहा है। यूनुस सरकार ने चरमपंथी विचारधारा के लिए सत्ता के दरवाज़े खोल दिए हैं, जिसका दुष्परिणाम पूरे राष्ट्र को भुगतना पड़ सकता है। Bangladesh News

Bathinda violence: पंजाब के बठिंडा में बवाल, पुलिस टीम पर धारदार हथियारों से हमला, पुलिस को करनी पड़…