अपहरणकर्ता दंपत्ति बिहार के निवासी, आगे बच्चे को बेचने की फिराक में थे
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: जिला पुलिस की सीआईए इकाई ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन वर्षीय मासूम बच्चे को अपहरणकतार्ओं के चंगुल से सुरक्षित बरामद कर लिया। इस कार्रवाई में दो अपहरणकतार्ओं को भी मौके पर काबू किया गया। यह आॅपरेशन थाना माछीवाड़ा, जिला खन्ना (पंजाब) से मिली सूचना के आधार पर किया गया, जिसने सरसा पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई को रेखांकित किया। Sirsa News
सीआईए सरसा के प्रभारी उप-निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह थाना माछीवाड़ा, जिला खन्ना (पंजाब) से सूचना मिली कि उनके क्षेत्र से एक तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण हुआ है और अपहरणकतार्ओं के सरसा की ओर भागने की आशंका है। इस सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए प्रभारी प्रेम कुमार ने अपनी टीम के साथ बरनाला रोड पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज की एक बस की तलाशी ली गई, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति और उनके साथ एक तीन वर्षीय बच्चा पाया गया। पूछताछ में पुष्टि हुई कि यह वही बच्चा था, जिसका अपहरण माछीवाड़ा क्षेत्र से हुआ था।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों अपहरणकर्ता इस मासूम को बेचने की योजना बना रहे थे। Sirsa News
पकड़े गए आरोपियों की पहचान संतोष पंडित और रीता देवी दोनों निवासी दुबडबाना, नजदीक पकड़ीदयाल बाजार, जिला मोतीहारी, बिहार के रूप में हुई। सीआईए सरसा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस मामले में एफआईआर थाना माछीवाड़ा, जिला खन्ना (पंजाब) में दर्ज है और आगे की कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही है। दोनों आरोपियों को नियमानुसार निरुद्ध कर थाना माछीवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने सीआईए सरसा की इस सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा की और कहा कि इस त्वरित कार्रवाई से न केवल एक मासूम की जान बची, बल्कि अपराधियों के मनोबल को भी करारा झटका लगा।
यह भी पढ़ें:– मान सरकार की एम्बुलेंस सेवा – हर हाल में जनता की जान बचाने के लिए तत्पर