Railway Police: गुड़गांव स्टेशन से अगवा 4 साल की बच्ची को रेलवे पुलिस ने 50 घंटे में ही ढूंढ निकाला

Gurugram News
सांकेतिक फोटो

आरोपी बच्ची का अपहरण करके उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ले गया

  • रेलवे पुलिस ने सेंकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी
  • बच्ची की तलाश के लिए गठित की गई 18 टीमें

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurgaon Railway Police: स्थानीय रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने चार साल की बच्ची के अपहरण की घटना के मात्र 50 घंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्ची को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत रेलवे स्टेशन से बरामद किया। रेलवे पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। परिजनों ने बच्ची को सकुशल पाकर शुक्रवार को रेलवे पुलिस का आभार जताया। Gurugram News

बता दें कि 16 सितंबर 2025 को गुडग़ांव रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को किसी ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। फिर वह मौके का फायदा उठाकर उसकी छोटी बच्ची को अगवा करके ले गया। बच्ची के अपहरण की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने तत्काल एक्शन लिया। उनके निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक फरीदाबाद राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए 18 टीमें गठित की गई। इन टीमों में 3-3 पुलिसकर्मी, साइबर विशेषज्ञ और सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण करने वाले अनुभवी कर्मी शामिल किए गए।

पुलिस ने गुडग़ांव से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान सामने आए संदिग्ध के चित्र आरपीएफ और रेलवे पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर प्रसारित किए गए। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ टीमें राजस्थान के कोटपुतली, अलवर और उत्तर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत में भेजी गईं। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जब पुलिस टीम तलाशी कर रही थी तो आरोपी को पुलिस की सक्रियता का आभास हो गया। दबाव में आकर उसने बच्ची को वहीं छोड़ दिया और मौके से भाग निकला। पुलिस ने तुरंत बच्ची को अपनी सुरक्षा में लिया। डॉक्टरों से मेडिकल जांच कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। बच्ची बिल्कुल सुरक्षित है। गुमशुदा बच्ची को वापस पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस पूरे अभियान में तकनीकी सर्विलांस टीम की भूमिका निर्णायक रही। साथ ही, गुडग़ांव रेलवे स्टेशन के टैक्सी व ऑटो चालकों ने भी पुलिस की सक्रिय मदद की। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– पिहोवा में 10 करोड़ से बनेगी दो सड़कें: डीडी शर्मा