Delhi Police Encounter: दिल्ली के रोहिणी में कुख्यात अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़, 3 काबू,दो फरार

Delhi News
Delhi Police Encounter: दिल्ली के रोहिणी में कुख्यात अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़, 3 काबू,दो फरार

Delhi Police Encounter: नई दिल्ली। रोहिणी जिले की बुध विहार थाना पुलिस ने शनिवार तड़के एक विशेष अभियान चलाकर कुख्यात अपराधी लल्लू उर्फ अशरू (Lallu and Gogi Gang) और उसके गिरोह पर शिकंजा कस दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह गिरोह गौ-रक्षक दल से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति पर हमला करने की योजना बना रहा है। Delhi News

पुलिस के अनुसार, हाल ही में लल्लू ने अपने साथियों संग तीन व्यक्तियों की पिटाई की थी और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर गैंग की धमक जमाने की कोशिश की थी। विरोध में पीड़ित पक्ष ने एक सभा बुलाने का आह्वान किया था, जिसके बाद यह गिरोह हमला करने की तैयारी में था।

कार सवारों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी

शनिवार सुबह लगभग ढाई बजे, बांके बिहारी मंदिर (रोहिणी सेक्टर-24) के पास पुलिस ने संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया। कार सवारों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी और भागने के प्रयास में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। Delhi News

मुठभेड़ में लगभग छह राउंड गोलियां पुलिस की ओर से और सात राउंड हमलावरों की ओर से चलाई गईं। गोली लगने से लल्लू और उसका साथी इरफान घायल हो गए, जबकि तीसरा आरोपी नितेश मौके पर दबोचा गया। तलाशी में आधुनिक हथियार और एक देसी कट्टा बरामद हुआ।

जांच में सामने आया है कि लल्लू के खिलाफ हत्या का प्रयास और लूट जैसे पाँच गंभीर मामले दर्ज हैं, जबकि इरफान दो आपराधिक मामलों में वांछित है। नितेश पूर्व में ठगी की वारदातों में लिप्त रहा है। पुलिस ने घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं तथा आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और गिरोह के नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है। Delhi News