Asia Cup 2025 India vs Oman: 20वें पायदान की टीम टी20 के ‘बादशाह’ पर पड़ गई थी भारी!

Cricket News

Asia Cup 2025 India vs Oman: नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत ने ओमान पर विजय तो प्राप्त कर ली, किन्तु इस मुकाबले ने टीम इंडिया की रणनीति में छिपी हुई कमजोरियों को भी उजागर कर दिया। यह भले ही अंक तालिका में जीत के रूप में दर्ज हो गया हो, परंतु इसके भीतर कई प्रश्न छिपे हैं। Cricket News

भारतीय टीम, जो इस समय विश्व टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर है, 20वें स्थान पर खड़ी ओमान के विरुद्ध उतरी थी। टीम ने इसे मात्र अभ्यास का अवसर मानकर कई प्रयोग किए। पिच धीमी थी और मैदान का आकार भी अपेक्षाकृत बड़ा था, जिसके कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई हुई।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया। उनके स्थान पर गेंदबाज अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को ऊपरी क्रम में आज़माया गया। यह निर्णय दर्शकों और समीक्षकों दोनों के लिए हैरान करने वाला था। वहीं, सलामी जोड़ी में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि कई विशेषज्ञों का मत था कि संजू सैमसन को शुरुआती क्रम में अवसर दिया जाना चाहिए था।

ओमान की टीम ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद दमखम दिखाया

गेंदबाजी में भी असामान्य प्रयोग देखने को मिले। हार्दिक पांड्या को नई गेंद थमाई गई, जबकि टीम के पास अनुभवी तेज गेंदबाज उपलब्ध थे। अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को सीमित ओवर दिए गए, परंतु किसी भी गेंदबाज को अधिक सफलता हाथ नहीं लगी।

दूसरी ओर, ओमान की टीम ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद दमखम दिखाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपेक्षाकृत नई यह टीम, आईसीसी के सहयोग और प्रवासी खिलाड़ियों के योगदान से धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही है। यद्यपि उनके पास टेस्ट स्तर का अनुभव नहीं है और घरेलू ढांचा भी मजबूत नहीं है, फिर भी छोटे फॉर्मेट में उनका आत्मविश्वास काबिले-गौर है।

यह मुकाबला अंततः अनुभव और संसाधनों के आधार पर भारत के पक्ष में गया, किन्तु जीत का अंतर स्पष्ट कर गया कि ओमान जैसी उभरती हुई टीम भी अब बड़ी टीमों के सामने चुनौती खड़ी कर सकती है। इस मैच ने यह संदेश दिया कि क्रिकेट में किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। Cricket News

India vs Oman Asia Cup 2025: ओमान ने भारत के साथ लड़कर दी कांटे की टक्कर, ओमान के आमिर कलीम ने रच दिय…