सरकार के निर्देश पर ही गिरदावरी रिपोर्ट में सही आंकड़े आए: एस डी एम
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: एसडीएम आकाश शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ गांव नडैल सहित जाखल क्षेत्र के खेतों में पहुंचकर गिरदावरी की जांच पड़ताल की। एसडीएम ने गिरदावरी जांच-पड़ताल के दौरान राजस्व विभाग द्वारा की गई गिरदावरी के रिकार्ड का भी मिलान किया। Jakhal News
एसडीएम ने गिरदावरी के कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गिरदावरी का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करें ताकि किसान को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ मिलें।
एसडीएम आकाश शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग रबी और खरीफ फसलों को गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करता है। सरकार के निर्देश पर ही गिरदावरी रिपोर्ट में सही आंकड़े आए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तैयार किए गए गिरदावरी रिकार्ड का खेतों में खड़ी फसल के साथ मिलान किया और नक्शे को भी बारीकी से जांचा। एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए यह कार्य बिल्कुल सही व पारदर्शिता से होना चाहिए। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– BCCI News: अध्यक्ष या सचिव, BCCI में कौन होता है ज्यादा ताकतवर? जानें किसका क्या काम