हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर कलमबंद हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, धरना-प्रदर्शन

Kairana News
Kairana News: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर कलमबंद हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, धरना-प्रदर्शन

अधिवक्ताओं ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर मानव श्रंखला बनाकर जताया विरोध

  • वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मपाल सिंह चौहान ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए आत्मदाह की दी चेतावनी, अधिवक्ताओं ने वेस्ट यूपी में बेंच नही तो वोट नही के लगाए नारे

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित किये जाने की मांग को लेकर न्यायालय द्वार के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने वेस्ट यूपी में बेंच नही तो वोट नही के नारे भी लगाए। उन्होंने कचहरी के सामने से गुजर रहे कस्बे के मुख्य मार्ग पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया। Kairana News

शनिवार को जनपद बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के आह्वान पर अपने चैंबर बंद करके न्यायिक कार्यों से पूर्णतः विरत रहे। उन्होंने प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जनपद न्यायालय के प्रेमचंद जैन स्मृति द्वार के समक्ष बैठकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के 22 जिलों का उच्च न्यायालय का न्याय क्षेत्र हाईकोर्ट इलाहाबाद में निहित है। वेस्ट यूपी के अधिवक्ता एवं आमजनता इस क्षेत्र में हाईकोर्ट बेंच स्थापित किये जाने को लेकर पिछले 50 वर्षों से संघर्ष कर रहे है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई। विगत 01 अगस्त को महाराष्ट्र राज्य के कोलापुर जनपद में उच्च न्यायालय की चौथी खंडपीठ स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है, जिसके कार्यक्षेत्र में मात्र छह जनपद निहित है।

इन छह जिलों की आबादी 1.64 लाख है। जबकि वेस्ट यूपी में 22 जिले है, जिनमें लगभग सात करोड़ की आबादी वास करती है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वेस्ट यूपी के अधिवक्ताओं व जनता के साथ में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने वेस्ट यूपी में बेंच नही तो वोट नही व अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के भी नारे लगाए। वहीं, धरने पर मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मपाल सिंह चौहान ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली। धरना-प्रदर्शन के पश्चात अधिवक्ताओं ने न्यायालय द्वार के सामने से गुजर रहे कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया। हालांकि इस दौरान मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Kairana Ramlila: श्रवण लीला देख भाव-विभोर हुए दर्शक, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने लिया अवतार