नॉर्थ इंडिया स्टील मिल्स एसोसिएशन की अहम बैठक में कही यह बात
- अपनी समस्याओं के संदर्भ में वित्त मंत्री को ज्ञापन देने का हुआ बैठक में निर्णय
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: नॉर्थ इंडिया स्टील मिल्स एसोसिएशन की एक अहम बैठक का यहां आयोजन किया गया। देशभर से सदस्यों ने इस बैठक में शिरकत की। बैठक में निर्णय लिया गया कि एआईएफएफए की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। बैठक में अखिल भारतीय लोहा व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा लोहा व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित गुप्ता कासनिया ने कहा कि हम अपने बिजनेस को हमेशा बेहतर बनाने की सोच के साथ काम करने के पक्षधर हैं। हमारा फोकस ग्राहक को गुणवत्ता का सामान देने के साथ अपने बिजनेस की ग्रोथ पर ही होगा तो हम खुद को स्थापित कर पाएंगें। इसी से ग्रोथ संभव है। Gurugram News
किसी भी कंपनी का अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता बेहतर करने पर ध्यान देना ही उसे मजबूती की ओर ले जाता है। बैठक में सिद्धबाली/इम्पेरियम से नीरज अग्रवाल, अनिल कंसल, कामधेनू से सतीश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अरफात राणा, अंबा शक्ति से कमल गोयल, प्राइम गोल्ड से प्रदीप अग्रवाल, महाकाल हाथरस से मुदित गोयल, सिक्वेंस फेरो अलीगढ़ से मोहित गोयल एवं दीपक गोयल, एलडीएस अलीगढ़ से महादेव गोयल, अंबा शक्ति से पंकज गोयल, भारत/वासू रोलिंग से बंटी बाबू, वेणू, वासु, सेंचुरी से आकाश गर्ग, नवला से सुनील जैन, अपूर्व, असीम शक्ति से गौरव, जतिन, परमार्थ बिजनौर से कमल भागेल, स्वरूप से विकास, बीडीजी से बिट्टू गुप्ता, विनायक राठी से अमित सोलंकी ने शिरकत की।
श्रीवत्स राठी ने एक ही ब्रांड यानी राठी को एक ही मंच से बेचने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को गलाकाट प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए काम करना है। उन्होंने एक मुद्दा उठाया कि हमें झूठे कारणों से अपने ब्रांड्स के इस्तेमाल के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। बीडीजी से बिट्टू, अंबा शक्ति से पंकज गोयल और अरफात राणा को मुज्जफरनगर में जल्द से जल्द सभी संबंधित पक्षों की एक बैठक आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया। श्रीवत्स राठी, प्रदीप अग्रवाल, अमित गुप्ता कासनिया भी इस बैठक में शामिल होंगें। Gurugram News
कामधेनू से सचिन अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि मिल को जरूरत से ज्यादा माल नहीं बेचना चाहिए। वितरकों के पास अतिरिक्त माल होने के कारण बाजार एक सप्ताह बाद भी नहीं चढ़ पाता। अरफात राणा ने सुझाव दिया कि एक ट्रक में 12 मिमी के 50 प्रतिशत से ज्यादा होने पर 500 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगें। 12 मिमी के पूरे ट्रक में 1000 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे। प्राइम गोल्ड से प्रदीप अग्रवाल ने अनुरोध किया कि बंडल का वजन किसी भी स्थिति में 75 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए। बैठक में श्रीवत्स राठी ने कहा कि जो व्यक्ति प्रॉक्सी ब्रांड्स के साथ निर्माण या व्यापार कर रहा है, उसे तुरंत इसे बंद कर देना चाहिए। कामधेनू से सतीश अग्रवाल ने कहा कि बाजार में टिके रहना चाहते हैं तो हमें एक सांझा मंच बनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:– हिसार में प्रदेश के 42 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे सीएम सैनी