पुलिस-प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश, अवैध मिट्टी खनन व गांव से गुजरने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रोक लगाने की मांग
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव झाड़खेड़ी से गुजर रही अवैध मिट्टी खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन के उच्चाधिकारियों से अवैध मिट्टी खनन व गांव से गुजरने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रोक लगाए जाने की मांग की है। Kairana News
गांव झाड़खेड़ी निवासी राकेश चौहान आदि ने पुलिस-प्रशासन के उच्चाधिकारियों को शिकायत की है। बताया कि गांव की दक्षिण दिशा में अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है। कैराना-बोढा मार्ग पर पहुंचने के लिए तीन रास्ते हैं, जिनमे से दो रास्ते खेतो से होकर गुजरते है। जबकि एक रास्ता गांव के बीच से होकर जाता है। अवैध मिट्टी खनन करके भरी जाने वाली ये ट्रालियां बीच वाले रास्ते से होकर मुख्य मार्ग पर पहुंचती है। क्योंकि ये रास्ता ट्रैक्टर चालकों को छोटा पड़ता है। इन ट्रालियों से मिट्टी नीचे गिरती है।
बाद में वह मिट्टी धूल में बदल जाती है, जिससे भारी मात्रा में वायु प्रदूषण होता है। जो मानव शरीर में अस्थमा, फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, दिल का दौरा, स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारियां, ल्यूकेमिया, त्वचा संबंधी समस्या, आंखों में जलन आदि रोग पैदा करती है। आरोप है कि ज्यादातर ट्रैक्टरों पर बड़े स्पीकर लगे हुए है, जिससे बड़ी मात्रा में ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। इन ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट तक नही है। मिट्टी खनन में लगी इन ट्रॉलियों का इस्तेमाल कैराना में अवैध कॉलोनियों के भराव में किया जा रहा है। Kairana News
इन ट्रालियों को भरने के लिए जेसीबी मशीने रातभर अवैध मिट्टी खनन के कार्य में लगी रहती है। ग्रामीणों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से भरी इन ट्रालियों को गांव के बीच से होकर गुजरने पर पाबंदी लगाने की मांग की है। वहीं, मामले के सम्बंध में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही की।
यह भी पढ़ें:– Road Accident: बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत, कोहराम















