Mission Shakti: मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

Kairana News
Kairana News: मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mission Shakti: मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत कैराना में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक रैली निकाली गई। यह रैली महिलाओं में सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई। रविवार को आयोजित रैली की शुरुआत शामली से हुई, जिसमें सैकड़ों महिला पुलिसकर्मियों ने दोपहिया तथा चौपहिया वाहनों में सवार होकर हिस्सा लिया। इन वाहनों को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। रैली का नेतृत्व एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह कर रहे थे। Kairana News

पुलिस वाहनों पर लगे ध्वनि यंत्रों से मिशन शक्ति के तहत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का गीतों के माध्यम से संदेश दिया जा रहा था। रैली कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए कांधला तिराहे तक पहुंची। तदोपरांत वापिस शामली के लिए प्रस्थान कर गई। रैली मार्ग पर खड़े लोगो ने महिला पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने महिलाओं में सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करने के लिए ऐसे जागरूकता अभियान जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Conductor Suspended: रोडवेज बस में टिकट को लेकर हंगामा, कंडक्टर सस्पेंड