जरूरतमंद परिवारों के लिए ‘कंटेनर होम’ लेकर रमदास पहुँची अमायरा

Amritsar News
Amritsar News: जरूरतमंद परिवारों के लिए ‘कंटेनर होम’ लेकर रमदास पहुँची अमायरा

कंटेनर में घर जैसी सभी सुविधाएं मौजूद

अमृतसर (सच कहूँ/राजन मान)। Amritsar News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के पुनर्वास के लिए शुरू किए गए ‘सांझे प्रयास’ के तहत बेघर हुए लोगों को छत देने के लिए 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची अमायरा ने जरूरतमंद परिवार को ‘कंटेनर होम’ देकर नई मिसाल कायम की है। इस छोटी आयु की अमायरा ने अपनी कोशिशों से एक परिवार को सिर ढ़कने की सुविधा दी है।

आज सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रमदास में कंटेनर होम लेकर पहुंची अमायरा व उसके पिता राघव मेहरा का हलका विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल व एसडीएम अजनाला रविन्द्र सिंह ने स्वागत किया व शाबाशी दी। कंटेनर होम में गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंखे, मोबाइल चार्जर व अन्य जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। पत्रकारों से बात करते अमायरा ने बताया कि कुछ दिन पहले जब मैं यहां बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आई थी, तो देखा कि लोगों को खाने और राशन की सुविधा तो बहुत थी, लेकिन जिनके घर पानी से ढह गए थे, वे बेहद मायूस थे। मैंने उसी दिन निश्चय किया कि अपनी क्षमता अनुसार मैं जरूरतमंदों के लिए घर उपलब्ध करवाऊंगी। Amritsar News

अमायरा ने बताया कि मैंने अपने पिता राघव से इस बारे में बात की तो उन्होंने मुझे हिम्मत दी और अगले ही दिन हम डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी के पास पहुँचे। उन्होंने भी हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिया। अमायरा ने बताया कि यह घर लुधियाना से लगभग 5.50 लाख रुपये की लागत में तैयार हुआ है और इसमें घर जैसी हर सुविधा देने की कोशिश की गई है। उसने यह भी कहा कि उसका यह प्रयास लगातार जारी रहेगा और वह अपने दोस्तों की मदद से और भी कंटेनर होम जरूरतमंदों तक पहुँचाएगी।

विधायक धालीवाल ने अमायरा की सोच को सलाम करते हुए कहा कि यह बच्ची बधाई की पात्र है, जिसने पहली नजर में ही जरूरतमंदों की तकलीफ को समझा और उन्हें छत देने का बीड़ा उठाया और आज इसे पूरा कर दिखाया। वहीं एसडीएम अजनाला रविन्द्र सिंह ने बताया कि यह घर चंडीगढ़ बस्ती के जरूरतमंद परिवार को दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– झाड़खेड़ी की गलियों से गुजर रही अवैध मिट्टी खनन से भरी ट्रालियां