New GST Rates Updates: जीएसटी में कटौती से दैनिक वस्तुएं हुई सस्ती! जानें आपके मतलब की चीजें कितनी सस्ती हुई?

New GST Rates Updates
New GST Rates Updates: जीएसटी में कटौती से दैनिक वस्तुएं हुई सस्ती! जानें आपके मतलब की चीजें कितनी सस्ती हुई?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 सितम्बर से लागू होने वाले जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में सुधार भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह बदलाव आम जनता, किसानों, महिलाओं, युवाओं और व्यापार जगत—सभी को लाभ पहुंचाएंगे। New GST Rates Updates

प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि “जीएसटी बचत उत्सव” की शुरुआत के साथ ही आम जरूरत की कई वस्तुएँ सस्ती हो जाएँगी। दूध, मक्खन, बिस्कुट, सूखे मेवे, फल का रस, घी, आइसक्रीम, नमकीन, पनीर, पेस्ट्री और नारियल पानी जैसे खाद्य पदार्थों पर कर घटने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वहीं दैनिक प्रयोग की वस्तुएँ जैसे साबुन, शैंपू, फेस क्रीम, शेविंग क्रीम और टूथब्रश भी अब सस्ते मिल सकेंगे।

टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन और डिशवॉशर जैसी वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की श्रेणी में टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन और डिशवॉशर जैसी वस्तुओं की कीमतों में भी कमी आएगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में दवाओं और कई चिकित्सा उपकरणों पर कर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे इलाज की लागत घटने की उम्मीद है। जीएसटी सुधार का लाभ रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल क्षेत्र को भी मिला है। सीमेंट पर जीएसटी घटने से घर बनाने की लागत कम होगी, वहीं वाहनों पर घटे उपकर से कार और बाइक खरीदने वाले उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

हालाँकि, कुछ वस्तुएँ महँगी भी होंगी। शीतल पेय, ऊर्जा पेय और उच्च क्षमता वाले पेट्रोल-डीजल वाहन अब महंगे होंगे क्योंकि इन पर जीएसटी की दर 40 प्रतिशत तय की गई है। इसी प्रकार बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू जैसे उत्पादों पर भी अधिक कर लगाया गया है। सरकार का कहना है कि इन सुधारों से राजस्व को संतुलित रखते हुए आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा और भारतीय उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती मिलेगी। New GST Rates Updates

Saras Ghee Price: जीएसटी में कमी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं को, सरस घी का टिन 600 रुपए सस्ता