Diwali 2025: दिवाली की मस्ती में हेल्थ और सेफ्टी को न करें इग्नोर, इन बातों का रखें याद, नहीं होगा कोई नुकसान

Diwali 2025
Diwali 2025: दिवाली की मस्ती में हेल्थ और सेफ्टी को न करें इग्नोर, इन बातों का रखें याद, नहीं होगा कोई नुकसान

Diwali 2025: परिवार और रिश्तेदारों की अपेक्षा पड़ोसी ही हमारे सबसे नजदीक होते हैं। चाहने पर भी वो अपने हमेशा हमारी मदद के लिए अक्सर नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे समय में पड़ोसी ही हमारी मदद के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में पड़ोसियों से अपने रिलेशन को अच्छा बना कर रखना बहुत जरूरी होता है और इस काम के लिए त्यौहार एक बेहतर मौका है। पड़ोसियों से मित्रता बढ़ा कर उन्हें अपना बनाएं। इसके लिए इस दीवाली पर आप अपने पड़ोसियों को आमंत्रित करें। लेकिन ध्यान रखें कि त्यौहार वाले दिन तो सभी अपने घर में व्यस्त होते हैं तो उन्हें एक दिन पहले निमंत्रण दें और मिलकर जश्न मनाएं।
कुछ हट कर खिलाएं

त्यौहारों पर पकवान और हैवी खाने से सब बोर हो चुके होते हैं, ऐसे में कुछ लाइट स्नैक्स या कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स सर्व करें जिन्हें सभी लोग त्यौहार के बाद एंजॉय कर सकें। इससे एक तो आप की अतिरिक्त मेहनत भी बचेगी और दूसरा लोगों को मजा भी आयेगा। जैसे ढोकले डिफरेंट लुक में या कुछ नए तरीके से सैंडविच और चाय के डिफरेंट फ्लेवर। आप अपने पड़ोसियों से डिस्कस भी कर सकते हैं ताकि आपको एक आइडिया मिल सके या पूल पार्टी भी कर सकते हैं जिसमें सभी का कांट्रीब्यूशन हो जाएगा। गैदरिंग भी हो जाएगी और अकेले आप पर भार भी नहीं पड़ेगा।

 मतभेद दूर करें | Diwali 2025

त्यौहार तो होते ही हैं सौहार्द बढ़ाने के लिए। यदि आपके किसी रिश्तेदार या मित्र से रिश्ते मतभेद वाले हैं तो आप उनसे अपने गिले शिकवे दूर करें। अगर आप बड़प्पन दिखाकर उसे किसी पार्टी या कार्यक्रम के लिए निमंत्रित करेंगे तो आपका कद बढ़ेगा और सामने वाले को शर्मिंदगी होगी और वो अपना रवैया जरूर बदलने की सोचेगा जिससे बेवजह की नाराजगी खत्म हो जायेगी।

संभव हो तो तोहफे भी दें

अगर आप गैट टु गैदर नहीं कर पा रहे हैं तो फिर दीपावली के तोहफे बांट कर भी दोस्ती बढ़ा सकते हैं। आर्टिस्टिक दीए या कैंडल्स जैसे छोटे गिफ्ट भी पड़ोसियों को आपके करीब ले आएंगे। अगर बजट ज्यादा नहीं है तो ग्रीटिंग कार्ड और बच्चों के लिए टॉफी या चॉकलेट के छोटे पैकेट ही तोहफे में दे सकते हैं। ये छोटा-सा तोहफा आपको जीवन-भर के मजबूत रिश्तों का रिटर्न गिफ्ट दे देगा।

  • अगर आप ग्रुप में पटाखे जला रहे हैं तो एक वक्त पर सिर्फ एक ही आदमी पटाखा जलाए और बाकी लोग उसे खड़े होकर देखें। जब सब लोग एक साथ पटाखे जलाने की कोशिश करते हैं तो दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
  •  दीवाली की रात अपनी गाड़ी को गैराज में रखें। गैराज नहीं है तो उसे अच्छे से कवर कर दें।
  •  दीवाली की रात खिड़कियां बंद रखने की कोशिश करें और उन पर बेहद रेशमी पर्दों का इस्तेमाल करने से भी बचें।
  •  अपने पेट्स यानि कुत्ते-बिल्लियों को पटाखों से दूर रखें। वे अक्सर इस दिन शोर से परेशान हो जाते हैं, तो उनके कानों में रूई से बने ईयर बॉल लगा दें।
  • पटाखे जलाने से पहले हमेशा उसके पैकेट पर लिखे इंस्ट्रक्शन को जरूर पढ़ें। उसके मुताबिक ही पटाखे जलाने की कोशिश करें।
  • पटाखे हमेशा खुली जगह पर ही जलाएं। इसके लिए पार्क या प्लेग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन पटाखे जलाने के बाद जगह को साफ जरूर कर दें।
  • पटाखे जलाते हुए हमेशा उनसे दूर खड़े हों और फुल स्लीव्स वाले कपड़े ही पहनें।
  • पटाखे जलाने के बाद उसके बचे हुए अवशेषों पर पानी जरूर डालें। कई बार उनमें आग बची रह जाती है, इससे किसी और या आपका भी पैर जला सकते हैं।
  • पटाखे जलाने के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहें और साथ में एक बाल्टी पानी और कंबल जरूर रखें।
  • पटाखे जलाने के दौरान रेशमी कपड़े न पहनें बल्कि मोटे सूती कपड़ों को तरजीह दें।
  • दीवाली पर रॉकेट जैसे पटाखे सबसे ज्यादा सावधानी से जलाएं। ये सुनिश्चित कर लें कि जिस भी बोतल या अन्य किसी चीज के जरिये आप उसे जला रहे हैं वो सीधी हो। दीवाली के दिन सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं ऐसे ही पटाखों से देखने को मिलती हैं।
  • पैरों में जूते पहनें और नंगे पांव कभी भी पटाखे न जलाएं।
  •  अगर आप आतिशबाजी के शौकीन हैं तो आपको इस बात का जरूर खयाल रखना चाहिए कि पटाखे हमेशा अधिकृत और लाइसेंस्ड दुकानों से ही खरीदें।
  • पटाखे हमेशा एक बंद डिब्बे में रखें, खासकर जब आप दीवाली की रात उन्हें जला रहे हों।
  • पटाखों को हमेशा आग से दूर ही रखें। कोशिश करें कि जलने के बाद बचे हुए पटाखों के अवशेषों से भी बिना जले पटाखों को दूर रखा जाए।