भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। GST News: नवरात्रों की शुरूआत के साथ ही देश भर में जीएसटी की दरों में कमी आने से रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं सस्ती हुई है। इसका प्रभाव बाजारों में दिखना शुरू हो गया है। जीएसटी की नई दरों के अनुसार जिन वस्तुओं पर 28 प्रतिशत जीएसटी थी, उनमें अधिकत्तर वस्तुओं पर जीएसटी की दरों को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया तथा 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को घ्टाकर उन पर 5 प्रतिशत किया गया है तथा कुछ वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर उन्हे टैक्स फ्री कर दिया है। GST News
इस पर भिवानी के निवासियों ने प्रतिक्रिया देते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाला कदम बताया है। इस बारे में भिवानी निवासी मनेंद्र तायल, राजीव मित्तल, विवेक अग्रवाल, अमित बंसल व महेंद्र तायल ने बताया कि जीएसटी की घटी हुई दरें लागू होने से नोटबुक, स्टेशनरी तथा शिक्षा से जुड़ा सामान पर जीएसटी कम होने के साथ कुछ वस्तुओं को टैक्स फ्री किया गया है। इसके साथ ही खाने-पीने की रोजमर्रा की वस्तुएं भी सस्ती हुई है। इससे पढ़ाई का माहौल बनेगा। वही मनेंद्र तायल ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी का सीधा प्रभाव पड़ रहा है तथा हैल्थ सैक्टर में काफी दवाओं पर जीएसटी कम हुआ है। जिससे स्वास्थ्य सैक्टर को ग्रोथ मिलेगी।
वही राजीव मित्तल व विवेक अग्रवाल ने कहा कि यह भारत की इक्रोमी को आगे बढ़ाने वाला कदम है। इससे ट्रेवल क्षेत्र व होटल इंडस्ट्री को भी ग्रोथ मिलेगी। कृषि तथा रोजमर्रा की वस्तुएं राशन, रसोई का सामान भी काफी सस्ता हुआ है। इतने बड़े स्तर पर दामों में कमी आने से महंगाई पर अंकुश लगेगा तथा भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों को कम करने से आम लोगों की क्रय क्षमता बढ़ेगी तथा रोजगार आगे बढ़ेंगे। हर व्यक्ति के हाथों में पैसा पहुंचना शुरू हो जाएगा, जिससे भारत तेजी से विकसित होने वाला देश बन जाएगा।
यह भी पढ़ें:– Railway News: सरसा और बठिंडा वालों को मिल सकती है खुशखबरी, सांसद ने उठाई ये मांग