Sitapur Section 144: सीतापुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान की रिहाई को लेकर सीतापुर में हलचल तेज हो गई है। लगभग 23 महीने से जेल में बंद आज़म खान के मंगलवार को बाहर आने की संभावना जताई जा रही है। उनकी संभावित रिहाई को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए हैं। Sitapur News
जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार लोगों को सूचित कर रही है कि जेल के आसपास किसी प्रकार की भीड़ इकट्ठी न हो। साथ ही, ड्रोन कैमरों की मदद से जेल परिसर और आने-जाने वाले मार्गों पर सख़्त निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाम खुलवाया और गाड़ियों पर चालान किया
सोमवार देर रात समर्थकों की भीड़ के कारण जेल रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाम खुलवाया और अनावश्यक रूप से खड़ी गाड़ियों पर चालान किया। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि बिना वजह रुकने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि नवरात्रि के चलते शहर में पहले से ही भीड़भाड़ है। ऐसे में अतिरिक्त भीड़ को रोकना अनिवार्य है। उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज़म खान की रिहाई लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन, बेल बॉन्ड में दर्ज पते में त्रुटि सामने आने के कारण उनकी रिहाई की प्रक्रिया बीच में ही अटक गई। जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी की रिहाई के लिए कागज़ात का पूरी तरह सही होना आवश्यक है। अब दस्तावेज़ सुधार के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी। कई मामलों में पहले ही जमानत प्राप्त कर चुके आज़म खान लंबे समय से कानूनी उलझनों के चलते जेल में हैं। उनकी रिहाई की ख़बर से समर्थकों में उत्साह है, जबकि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। Sitapur News
Azam Khan release update: जमानत मंजूरी के बावजूद अटकी आजम खान की रिहाई, जेल के बाहर जुटे समर्थक