Body Donation: ब्लॉक सहजीपुरा के अर्जुन इन्सां बने शरीरदानी

पीलीबंगा। ब्लॉक सहजीपुरा के गांव राईयावाली के कर्मठ सेवादार अर्जुन इन्सां आज शरीरदानियों की सूची में शामिल हो गए। बीते दिवस मालिक की गोद में जा बिराजने पर परिजनों ने चिकित्सा रिसर्च के लिए आदेश मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल मोहरी कुरुक्षेत्र को उनका शरीर दान कर दिया। अंतिम विदाई के दौरान डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान की चलाई मुहिम बेटा बेटी एक समान के तहत बेटी परमजीत कौर, बहन छिंदर कौर भूरों कौर ने अर्थी को कंधा देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। इस अवसर पर परिवार के रिश्तेदार सगे संबंधी गांव के गणमान्य सहित डेरा सच्चा सौदा के सच्चे नम्र सेवादार व राजस्थान सच्ची सेवा समिति के सेवादारों सहित सच्ची प्रेमी समिति के सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। Pilibanga News

सच्चे नम्र सेवादार गुरप्रेम सिंह ने बताया कि सेवादार अर्जुन सिह पुत्र खेता सिह निवासी राईयावाली ब्लॉक सहजीपुरा तहसील व जिला हनुमानगढ़ मालिक की गोद में जा बिराजे जिस पर परिजन गुरजंट सिंह पुत्र जगसीर सिंह ने पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिह जी इन्सां द्वारा सत्संग में दी गयी पवित्र प्रेरणा से अपने जीवन काल में लिए गए प्रण को पूरा करते हुए उनका शरीर चिकित्सा अनुसंधान के लिए आदेश मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल मोहरी शाहबाद मारकंडा को दान कर दिया ।

Blood Donation: रक्तदान कर निभाया मानवता का धर्म