प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: सेवा पखवाड़ा के चलते, आज गांव लेदी में मंडल प्रतापनगर व मंडल छछरौली के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल जी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। शिविर के चलते ही पूर्व मंत्री जी ने दोनों मंडलों के शक्तिकेन्द्र प्रमुखों की Next generation GST reforms के विषय पर एक मीटिंग भी ली।
मीटिंग में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि Next generation GST reforms लागू होने की धरातल पर सभी लोगों को जानकारी दें। रक्तदान शिविर में 102 यूनिट एकत्रित हुआ। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने सभी रक्तदान दाताओं को प्रशंसा पत्र देकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर मंडल छछरौली के मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल जी, प्रतापनगर मंडल के मंडल अध्यक्ष अमित देवधर, दोनों मंडलों के महामंत्री, पंकज सरपंच बेगमपुर सभी शक्तिकेंद्र प्रमुख व दोनों मंडलों के अन्य मुख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान का वादा: विशेष गिरदावरी से मिलेगा हर किसान को नुकसान का मुआवज़ा