मजदूरी के रुपए न देने पड़ें, इसलिए बनाई लूट की मनगढ़ंत कहानी

Gurugram News
Sanketik Photo

ट्रक मालिक सहित चार नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। ड्राइवर को मजदूरी के रुपए न देने पड़ें, इसके लिए ट्रक मालिक ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रच डाली। पहले तो ट्रक मालिक ने अपना ही ट्रक चोरी करवाया। फिर ट्रक चोरी करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट कर रुपए लूटने की झूठी शिकायत थाना में कर दी। जांच में इस बात का खुलासा होने पर फेफाना थाना पुलिस ने ट्रक मालिक सहित चार नामजद एवं दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार सज्जन कुमार (32) पुत्र पृथ्वीराज धाणक निवासी वार्ड बीस, फेफाना ने रिपोर्ट पेश की कि वह ड्राइवर का कार्य करता है। वह काफी समय से नोहर के यूनस खान का ट्रक चलाता है। Hanumangarh News

16 सितम्बर को घर पर जरुरी कार्य होने के कारण वह उत्तर प्रदेश से आकर रावतसर अनाज मंडी में ट्रक नम्बर आरजे 11 जीसी 3109 खड़ा कर फेफाना घर पहुंच गया। फिर अगले दिन 17 सितम्बर को यूनस खान का सुबह करीब 11 बजे फोन आया कि गाड़ी कहां पर है। उसने कहा कि गाड़ी उसके पास ही है। फिर वह रावतसर गया तो वहां पर गाड़ी नहीं मिली। उसने अपने स्तर पर इधर-उधर पता किया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो एक बोलेरो कैंपर काले रंग की दिखाई दी। इस गाड़ी में से 5-7 लोग उतरे। एक व्यक्ति ट्रक को ले गया। फिर उसने भादरा मोड पर ट्रक को देखा तो उसने और रोहिताश पुत्र राजेन्द्र निवासी फेफाना ने ट्रक का पीछा किया। 22 एनटीआर के पास पहुंचकर ट्रक को रूकवाया तो ड्राइवर ने बताया कि उसे यूनस खान ने गाड़ी दी है। ड्राइवर ने उसी समय यूनस खान को फोन कर दिया।

इसके 15-20 मिनट के बाद नोहर की तरफ से वही बोलेरो कैंपर नम्बर आरजे 14 एसी 1777 आई। उसमें यूनस खान व गुलफान, इजाज, आसिफ व 5-6 अन्य लोग सवार थे। इन्होंने उससे व रोहिताश के साथ मारपीट की एवं जातिसूचक गालियां निकाली। सज्जन कुमार के अनुसार उसे यूनस खान से मजदूरी के चालीस हजार रुपए लेने हैं। परिवाद प्राप्त होने पर जांच एएसआई ओमप्रकाश ने शुरू की। जांच अधिकारी ने जांच के दौरान परिवादी सज्जन कुमार व रोहिताश से जांच कर बयान लेखबद्ध किए। घटनास्थल पर पहुंच आस-पड़ोस, ट्रक चालकों व अन्य लोगों से पूछताछ की। एवं होटल के कर्मचारी व अन्य लोगों से पता किया गया।

जांच से पाया गया कि सज्जन कुमार एवं रोहिताश दोनों यूनस पुत्र रमजान निवासी वार्ड 13, नोहर के ट्रक नम्बर आरजे 11 जीसी 3109 पर चालक एवं परिचालक का काम करते थे। पैसे नहीं देने की नियत से यूनस आदि ने सज्जन कुमार व रोहिताश के साथ मारपीट की। मारपीट करते हुए डरा-धमका कर वीडियो बनवाई व कहलवाया कि तुम यह कह देना कि सज्जन कुमार ट्रक ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर 15 हजार रुपए निकाल कर भाग गया। तत्पश्चात यूनस खान आदि ने अपने आपराधिक कृत्य के बचाव में मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को लूट आदि की झूठी इत्तला दी थी। पुलिस ने यूनस, गुलफान पुत्र रफीक निवासी वार्ड 18, नोहर, आसिफ पुत्र मोहम्मद अली निवासी वार्ड 18, नोहर, इजाज पुत्र मकसूद निवासी वार्ड 27, नोहर एवं दो-तीन अन्य लोग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया। अनुसंधान नोहर सीओ संजीव कटेवा कर रहे हैं। Hanumangarh News