Pro Kabaddi League-12: टाईब्रेकर में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराया, जीत की पटरी पर लौटे

Pro Kabaddi League News

जयपुर। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन (Pro Kabaddi League-12) के 48वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना यू मुंबा से हुआ। निर्धारित समय तक 38-38 से टाई रहने के बाद मैच टाईब्रेकर में गया, जिसमें मेजबान जयपुर ने 6-4 के अंतर से बाजी मार ली। Pro Kabaddi League News

यह मैच वापसी के लिए जाना जाएगा। मुंबा एक समय 10 अंक से पीछे चल रहे थे और फिर उसने वापसी करते हुए न सिर्फ स्कोर बराबर किया बल्कि 10 अंक की लीड बना ली लेकिन फिर जयपुर ने शानदार वापसी करते हुए मैच को टाई करा लिया। मुंबा के लिए संदीप ने 14 अंक के साथ अपना श्रेष्ठ खेल दिखाया जबकि जयपुर के लिए नितिन धनखड़ (14) ने सुपर-10 लगाया।

जयपुर ने पहले हाफ में अपना वर्चस्व दिखाते हुए छह मिनट में ही आलआउट लेकर 9-1 की लीड ले ली। फिर जयपुर ने फासला 10 तक पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद मुंबा ने कुछ अच्छे अंक लेते हुए 10 मिनट बाद स्कोर 5-12 कर दिया। इसके बाद मुंबा ने शानदार वापसी की और जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति ले आए और फिर आलआउट लेकर स्कोर 11-13 कर दिया। Pro Kabaddi League News

आलइन के बाद संदीप ने सुपर रेड के साथ मुंबा को 14-13 की लीड दिला दी

आलइन के बाद संदीप ने सुपर रेड के साथ मुंबा को 14-13 की लीड दिला दी। फिर नितिन का भी शिकार हो गया। बीते 10 मिनट में 4 के मुकाबले 14 अंक लेने वाली मुंबा की वापसी हो चुकी थी। जयपुर फिर सुपर टैकल की स्थिति मे थे। उसने न सिर्फ इस स्थिति को टाला बल्कि स्कोर 16-16 कर दिया।

हाफटाइम तक मुंबा एक अंक के अंतर से लीड पर गए लेकिन जयपुर के लिए फिर से सुपर टैकल आन था। जल्द ही जयपुर ने स्कोर 19-19 कर दिया। मुंबा ने हालांकि जल्द ही जयपुर को आलआउट कर 23-20 की लीड बना ली। आलइन के बाद एक रेड में सफल होने के बाद नितिन का शिकार हो गया।

मुंबा ने फिर तीसरे आलआउट के साथ 32-24 की लीड ले ली

फिर चार के डिफेंस में संदीप ने दूसरे सुपर रेड के साथ सुपर-10 पूरा किया और जयपुर को आलआउट की कगार पर ला दिया। मुंबा ने फिर तीसरे आलआउट के साथ 32-24 की लीड ले ली। इसके बाद जयपुर ने कुछ अच्छे अंक लिए लेकिन बावजूद इसके संदीप और मुंबा के डिफेंस ने फासले को 10 तक पहुंचा दिया। जयपुर ने फिर वापसी की और फासला फासला 6 का कर दिया।

इसके बाद डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर संदीप को लपक स्कोर 31-36 किया और मुंबा को दो खिलाड़ियों तक सीमित किया और फिर नितिन ने उसे आलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम तक लाकर स्कोर 35-37 कर दिया। नितिन ने फिर सुनील को बाहर कर फासला 1 का कर दिया लेकिन संदीप ने इसे फिर 2 का कर दिया।

नितिन ने एक अंक लेकर स्कोर 37-38 कर दिया और फिर मैच की अंतिम रेड पर संदीप को टैकल कर मैच को टाईब्रेकर तक पहुंचा दिया। जयपुर ने टाईब्रेकर में जीत हासिल की जबकि मुंबा को इस सीजन में दूसरी बार टाईब्रेकर में हार मिली। Pro Kabaddi League News

Panchkula Sports Mahakumbh: पंचकूला में खेल महाकुंभ शुरू, 3000 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हिस्सा